BSSC Recruitment 2021: बिहार SSC में माइंस इंस्पेक्टर के लिए निकली वैकेंसी, आज तक करें अप्लाई

Bihar SSC Recruitment 2021 बिहार स्टाफ सर्विस कमीशन (BSSC) की तरफ से बंपर बहाली निकाली गई है। बिहार में माइंस इंस्पेक्टर बनने की चाहत रखने वाले आवेदक 20 अक्टूबर यानि बुधवार तक आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:30 AM (IST)
BSSC Recruitment 2021: बिहार SSC में माइंस इंस्पेक्टर के लिए निकली वैकेंसी, आज तक करें अप्लाई
BSSC में माइंस इंस्पेक्टर के पद पर निकाली बहाली। सांकेतिक तस्वीर

पटना, आनलाइन डेस्क। BSSC Mines Inspector Vacancy 2021 बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC)की तरफ से हाल ही में माइंस इंस्पेक्टर (Mines Inspector) के पदों के लिए बहाली निकाली गई थी।बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से विज्ञापन संख्या 01/2021 के तहत 100 खान निरीक्षक के पदों पर बहाली की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गई है। माइंस इंस्पेक्टर बनने की चाहत रखने वाले आवेदक बुधवार यानि 20 अक्टूबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आवेदन के लिए आवेदक bssc.bihar.gov.in इस लिंक पर जाकर आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

ये होनी चाहिए योग्यता

बिहार कर्मचारी आयोग ने माइंस इंस्पेक्टर के 100 पदों के लिए बहाली का नोटिफिकेशन 20 सिंतबर 2021 को ही जारी किया था। इन पोस्ट के लिए आवेदन के करने के लिए उम्मीदवारों के पास अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जियोलॉजी में डिग्री धारक उम्मीदार भी अप्लाई कर सकते हैं. बिहार कर्माचारी आयोग तरफ से माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर बहाली में आवेदन की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा श्रेणी के मुताबिक अलग-अलग फिक्स की गई है। 

लिखित परीक्षा के जरिए होगा सेलेक्शन

माइंस इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अगर इन पदों के लिए 40 हजार से ज्यादा आवेदन आने पर आयोग द्वारा प्रारंभिक एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इस एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरिए हासिल की जा सकती है। जानकारी के अनुसार सेलेक्शन होने के बाद पे बैंड-दो के हिसाब से कैंडिडेट को वेतन 9,300 से लेकर 34,800 और ग्रेड पे चार हजार दो सौ रुपये मिलेगा।

chat bot
आपका साथी