BSEB, BIHAR BOARD: इंटर एवं मैट्रिक की कंपार्टमेंटल और डीएलएड परीक्षा बिहार बोर्ड ने की स्‍थगित

Bihar Board News डीएलएड कोर्स की विशेष परीक्षा आगामी 26 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी। वही इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित होने वाली थी। बोर्ड द्वारा मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 5 मई से 8 मई तक आयोजित की जाने वाली थी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:11 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:26 AM (IST)
BSEB, BIHAR BOARD: इंटर एवं मैट्रिक की कंपार्टमेंटल और डीएलएड परीक्षा बिहार बोर्ड ने की स्‍थगित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का बड़ा फैसला

पटना, जागरण संवाददाता। BSEB, BIHAR BOARD INTER MAITRIC COMPARTMENTAL EXAM POSTPONED: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar school examination board) ने अप्रैल एवं मई में आयोजित होने वाली डीएलएड (D. El. Ed.) के साथ ही इंटर (Inter 12th compartmental exam) और मैट्रिक (Maitric 10th Compartmental Exam) की कंपार्टमेंटल परीक्षाएं स्थगित कर दी है। यह फैसला राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण और सरकार की नई गाइडलाइन के अनुरूप लिया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक इन परीक्षाओं की अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी। 

26 अप्रैल से होने वाली थी डीएलएड परीक्षा

मालूम हो कि डीएलएड कोर्स की विशेष परीक्षा आगामी 26 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी। वही इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित होने वाली थी। बोर्ड द्वारा मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा 5 मई से 8 मई तक आयोजित की जाने वाली थी। इन तीनों परीक्षाओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि इन परीक्षाओं की अगली तिथि स्थिति सामान्य होने पर घोषित की जाएगी। वहीं दूसरी ओर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने भी फिलहाल अपनी सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

सरकार की नई गाइडलाइन के मुता‍बिक लिया फैसला

बिहार सरकार ने रविवार की शाम ही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका ऐलान किया। उन्‍होंने बताया कि राज्‍य में सभी स्‍कूल, कोचिंग और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थान 15 मई तक बंद रहेंगे। आगे का फैसला स्थिति की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि स्‍कूलों और कॉलेजों में इस दौरान परीक्षाएं भी नहीं हाेंगी। हालांकि प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर सरकार ने अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। यह अलग बात है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल में अपनी कुछ परीक्षाएं खुद ही स्‍थगित कर दी थीं।

chat bot
आपका साथी