Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक के 11 हजार पदों के लिए काउंसिलिंग, 38 हजार का हुआ चयन

Bihar Teacher Recruitment अधिसंख्य नियोजन इकाइयों की ओर काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों के प्रमाण पत्रों और चयन प्रक्रिया संबंधी रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। इससे जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर से एनआइसी के विभागीय पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने में देरी हो रही है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 08:51 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 08:51 AM (IST)
Bihar Teacher Recruitment: बिहार में शिक्षक के 11 हजार पदों के लिए काउंसिलिंग, 38 हजार का हुआ चयन
बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Teacher Recruitment 2021: बिहार में 12 सौ नियोजन इकाइयों में शिक्षक के 11 हजार पदों के लिए (Bihar Shikshak Niyojan 2021) शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग (Counseling Schedule for Bihar Teacher Recruitment)) जल्द होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि काउंसिलिंग की तैयारियों के साथ ही इसकी तिथि तय संबंधी रिपोर्ट शनिवार तक मुख्यालय को दें। इससे पहले विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को सभी जिलों में 94 हजार प्रारंभिक शिक्षकों के पदों के विरुद्ध चल रही नियोजन प्रक्रिया की समीक्षा की।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों ने अपर मुख्य सचिव संजय कुमार को अवगत कराया कि अधिसंख्य नियोजन इकाइयों की ओर काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों के प्रमाण पत्रों और चयन प्रक्रिया संबंधी रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। इससे जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर से एनआइसी के विभागीय पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने में देरी हो रही है। वैसे 38 हजार पदों पर शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली हो चुकी है, जिनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद दिसंबर के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने सभी डीईओ को आदेश दिया है कि यदि 48 घंटे के अंदर में जिन नियोजन इकाइयों से रिपोर्ट नहीं मिलती है उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

अब तक 48 हजार पद खाली, सातवें चरण में मिलेगा मौका

शिक्षा विभाग की बैठक में सभी जिलों से प्रारंभिक शिक्षकों के लिए तकरीबन 48 हजार पद खाली होने की जानकारी दी गई। हालांकि इनमें वे 11 हजार पद शामिल हैं, जिन पर काउंसिलिंग होना है। इसके बाद जो पद खाली रह जाएंगे उसे सातवें चरण में होने वाली शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव के मुताबिक 30 जून, 2019 तक के रिक्तियों के विरुद्ध ही छठे चरण की शिक्षक नियोजन चल रही है। एक जुलाई, 2019 से अब तक विद्यालयों में जो रिक्तियां होंगी, उसे भी शामिल कर सातवें चरण की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला जाएगा।

फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक पकड़े गए तो होगी प्राथमिकी : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कई नियोजन इकाइयों में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की सूचना मिलने पर कहा कि इसे हम गंभीरता से ले रहे हैं और जांच में जिस शिक्षक का सर्टिफिकेट फर्जी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होगी। इसलिए पोर्टल पर चयनित शिक्षकों के नाम-पता समेत प्रमाण पत्रों के सभी ब्योरे अपलोड कराए जा रहे हैं और उनके सत्यापन के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी