लालू के लाल तेज प्रताप अब आरजेडी से आउट; जानिए शिवानंद तिवारी का बड़ा दावा और क्‍या कहती है पार्टी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को लेकर पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि तेज प्रताप पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं। हालांकि इस बाबत पार्टी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 10:09 AM (IST)
लालू के लाल तेज प्रताप अब आरजेडी से आउट; जानिए शिवानंद तिवारी का बड़ा दावा और क्‍या कहती है पार्टी
शिवानंद तिवारी और तेजप्रताप यादव। फाइल फोटो

वैशाली, जागरण संवाददाता। राजद विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tejpratap Yadav) के मामले में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बुधवार को हाजीपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप राजद से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद नाम का अपना अलग संगठन खड़ा कर लिया है। उसके लिए लालटेन सिंबल का इस्तेमाल करने पर राजद ने ऐतराज जताया तो उन्हें पीछे हटना पड़ा। हाजीपुर के फन प्वाइंट सभागार में मीडिया से बात करते हुए शिवानंद ने कहा कि यह राजद का स्टैंड है। परिवार में विवाद की बात करनी हो तो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) से जाकर कीजिए। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के राजद में होने या निष्कासन करने की जरूरत ही कहां है। वे तो स्वत: ही निष्कासित हो चुके हैं। उन्होंने नया संगठन बनाकर पार्टी के सिंबल का इस्तेमाल किया था तो पार्टी ने उन्हें रोक दिया था। 

बंधक बनाने वाली बात पर स्थिति स्‍पष्‍ट कर चुके हैं लालू

लालू प्रसाद को बंधक बनाने के तेजप्रताप के बयान पर शिवानंद ने कहा कि इस मामले में अब उनके बोलने का कोई मतलब नहीं है। खुद लालू प्रसाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। चुनाव प्रचार में लालू के नहीं आने पर चुनाव पर असर पड़ने के सवाल पर शिवानंद ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद ने प्रचार में हिस्सा नहीं लिया था। इससे चुनाव परिणाम पर क्या असर पड़ा? पार्टी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्‍होंने कहा कि लालू प्रसाद की तबियत पूरी तरह ठीक नहीं है। इसलिए डाक्‍टर जो कहेंगे, उसके अनुसार ही उनका कदम उठेगा। 

दोनों सीटों पर होगा फ्रेंडली फाइट 

उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार देने के सवाल पर कहा कि राजद की स्थिति काफी अच्छी है। दोनों ही सीटों पर हम जीतेंगे। कांग्रेस से फ्रेंडली फाइट है। इससे महागठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटों दी गईं थी, इसमें से 25-30 सीटों पर उनका छोटा-मोटा नेता भी प्रचार करने नहीं गया। बिहार की क्या कहें, यूपी में अखिलेश यादव के साथ उनका रिश्ता टूट गया। कांग्रेस बड़ी पार्टी है। हम चाहते हैं कि दो सौ सीटों पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो।

पारस को गलतफहमी, रामविलास के समर्थक चिराग के साथ

रामविलास पासवान हमारे उस जमाने के मित्र थे, जब वे विधायक भी नहीं थे। पशुपति पारस को गलतफहमी है कि रामविलास के लोग उनके साथ हैैं। वारिस तो चिराग ही है। जैसे बच्चे को हाथ पकड़कर बताया जाता है वैसे ही उन्होंने चिराग को आगे बढ़ाया था। 

हालांकि पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष के इस दावे पर पार्टी की ओर से आधकिारिक बयान नहीं आया है। न तो तेजप्रताप ने कुछ कहा है और न तेजस्‍वी यादव ने। 

chat bot
आपका साथी