Bihar Politics: उपचुनाव से पहले राजद और कांग्रेस आमने-सामने, कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर फंसा पेच

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। महागठबंधन में इसको लेकर तकरार हो रहा है। कुशेश्‍वरस्‍थान सीट को लेकर कांग्रेस ने दावेदारी की है। उसका कहना है कि यहां कांग्रेस का उम्‍मीदवार होना चाहिए।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 01:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 01:42 PM (IST)
Bihar Politics: उपचुनाव से पहले राजद और कांग्रेस आमने-सामने, कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर फंसा पेच
कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर राजद व कांग्रेस आमने-सामने। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, आनलाइन डेस्‍क। विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) की घोषणा होते ही महागठबंधन में तकरार शुरू हाे गया है। कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर राजद की दावेदारी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस का कहना है कि कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर उसके उम्‍मीदवार उतारे जाते रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है। इधर राजद का कहना है कि दोनों सीटोंं पर राजद के उम्‍मीदवार होंगे। अब देखना होगा कि दोनों दल इस मामले का क्‍या हल निकालते हैं। क्‍योंकि दोनों सीटें जदयू के खाते में थी तो महागठबंधन इसे हर हाल में अपनी झोली में डालने की कोशिश करेगा। 

कुशेश्‍वरस्‍थान सीट पर कांग्रेस ने जताया दावा 

मालूम हो कि कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर में 30 अक्‍टूबर को मतदान होना है। वहां दो नवंबर को मतगणना होगी। इन सीटों पर जदयू के अलावा राजद ने तो चुनाव लड़ने की घोषणा की ही है, चिराग पासवान ने भी दोनों सीटों पर लड़ने का ऐलान कर रखा है। इन सीटों के लिए उम्‍मीदवार कौन होते हैं, इसको लेकर भी लोगों की उत्‍कंठा है। बता दें सिंघिया विधानसभा से परिसीमन के बाद अस्तित्‍व में आए कुशेश्‍वरस्‍थान विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्‍याशी डा. अशाेक कुमार मैदान में थे। वहीं तारापुर से राजद ने प्रत्‍याशी उतारा था। इसी सीट शेयरिंग फार्मूले को लेकर कांग्रेस दावा कर रही है।

राजद ने कहा-दोनों सीटों पर होंगे हमारे उम्‍मीदवार 

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा  ने कहा है कि गठबंधन धर्म के मुताबिक कुशेश्‍वरस्‍थान सीट कांग्रेस के पास रहेगी। वहां बीते विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्‍याशी मैदान में थे। विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि उपचुनाव में भी हमारा उम्‍मीदवार होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इस बात पर बैठक कर हल निकाला जाएगा। उम्‍मीद है कि इस पर कोई विवाद नहीं होगा। इधर राजद प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र और मृत्‍युंंजय तिवारी ने कहा है कि दोनों सीटों पर राजद के उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे। दोनों सीटों पर हमारी जीत होगी। पिछले दिनों नेता प्रति‍पक्ष तेजस्‍वी यादव ने भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा था कि दोनों सीटों पर राजद के उम्‍मीदवार उतारे जाएंगे।   

chat bot
आपका साथी