Bihar Politics: नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष हमलावर, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कही यह बात

बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था (Health System in Bihar) पर आई नीति आयोग (Niti Ayog) की रिपोर्ट पर घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल सरकार पर जोरदार हमले कर रहे हैं। वहीं सत्‍तापक्ष के कुछ नेताओं ने इसपर कन्‍नी काट ली तो कुछ ने इसे गलत बता दिया।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 12:12 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 12:12 PM (IST)
Bihar Politics: नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष हमलावर, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कही यह बात
गांधी जयंती समारोह में उपस्थ्ति राज्‍यपाल, सीएम व अन्‍य। जागरण

पटना, आनलाइन डेस्‍क। बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था (Health System in Bihar) पर आई नीति आयोग (Niti Ayog) की रिपोर्ट पर घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल सरकार पर जोरदार हमले कर रहे हैं। वहीं सत्‍तापक्ष के कुछ नेताओं ने इसपर कन्‍नी काट ली तो कुछ ने इसे गलत बता दिया। अब बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है उनको इस बारे में पता नहीं है। गांधी मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर माल्‍यार्पण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम ने दो टूक कहा-पता नहीं।

तेजस्‍वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना 

नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रति एक लाख व्‍यक्ति पर अस्‍पतालों में महज छह बेड हैं। इस मामले में बिहार सबसे नीचे है। इसके बाद सत्‍ता पक्ष के लिए असहज स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। लेकिन विपक्ष को हमला करने का अवसर मिल गया है। रिपोर्ट आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर जमकर तंज कसा है। उन्‍होंने Tweet किया कि नीचे से पहले नंबर पर आने के लिए नीतीश सरकार को बधाई। तेजस्‍वी ने लिखा कि राज्‍य सरकार की 16 वर्षों के अथक परिश्रम के बाद नीचे से फर्स्‍ट आने का मौका मिला है। 

पथ निर्माण मंत्री ने तेजस्‍वी पर किया पलटवार 

रिपोर्ट की बाबत बिहार सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने कुछ भी नहीं कहा। इधर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने तेजस्‍वी यादव पर जमकर पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि जिनकी नीति ठीक नहीं, वे नीति के बारे में बात कर रहे हैं।  मंत्री ने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष का घर और पार्टी दोनों संकट में है। ऐसे में वे उसकी चिंता करें बिहार की नीति पर चिंता नहीं करें। नीति आयोग की रिपोर्ट को हमने सुझाव के तौर पर लिया है। चुनौती लेते हुए हम भविष्‍य में और बेहतर व्‍यवस्‍था बनाने पर मंथन करेंगे। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वे नीति आयोग की रिपोर्ट नहीं मानते। कोरोना काल में सरकार ने बेहतर काम किया है। इस कारण नीति आयोग की रिपोर्ट से संतुष्‍ट नहीं हैं।  

chat bot
आपका साथी