Bihar Politics: अब तेजस्‍वी के सपोर्ट में उतरीं छोटी बहन राजलक्ष्‍मी, सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला

Bihar Politics विधान सभा सदन में तेजस्‍वी के बिगड़े बोल ने तूल पकड़ लिया है। राजद और जदयू के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई । इस पर आज नेता प्रतपिक्ष की छोटी बहन राजलक्ष्‍मी ने ट्वीट कर माहौल और गर्मा दिया है। जदयू ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 10:15 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 10:49 AM (IST)
Bihar Politics: अब तेजस्‍वी के सपोर्ट में उतरीं छोटी बहन राजलक्ष्‍मी, सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और सीएम नीतीश कुमार की तस्‍वीर ।

 पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। Bihar Politics: विधान सभा के अंतिम दिन राज्‍यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान गत शुक्रवार (27 नवंबर ) को तेजस्‍वी के बिगड़े बोल के बाद नीतीश कुमार का गुस्‍सा फूट पड़ा था। हालांकि नीतीश कुमार ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा था कि चुनाव के दौरान प्रजनन दर की बातें करते हुए लालू-राबड़ी की बात भी निकली थी। मैंने मजाक किया था। इसके बाद भी यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।

क्‍या नीतीश को बेटियों से डर लगता है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब उनकी छोटी बहन राज लक्ष्मी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। राजलक्ष्मी ने शनिवार ( 28 नवंबर) को ट्वीट कर कहा कि मैं अपने सभी भाइयों और बहनो में सबसे छोटी हूं।  अपने दोनो भाइयों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बाद जन्म लिया है। नीतीश कुमार जी का बयान उनकी घटिया सोच को दर्शाता है। राजलक्ष्मी ने पूछा कि नीतीश जी का  एक ही पुत्र क्यों है ? क्या उन्हें बेटियों से डर लगता है ? नीतीश जी को शर्म आनी चाहिए जो उन्होंने बौखलाहट में  मेरे माता पिता के बारे में अपशब्द कहे। एक मुख्यमंत्री को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता। उन्हें अपने बयान पर विचार करना चाहिए।

बता दें कि राजलक्ष्मी लालू-राबड़ी की सबसे छोटी बेटी हैं, जिनकी शादी यूपी में मुलाययम सिंह यादव के परिवार में हुई है।

 

तेजस्वी की भाषा राजनीति के श्मशान तक उनका पीछा करेगी : जदयू

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी और कड़वी टिप्पणी करने पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जदयू नेता व पूर्व मंत्री विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव की यह भाषा राजनीति के श्मशान तक उनका पीछा करेगी। विधानमंडल परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।

नीरज ने कहा कि आठवीं-नौवीं पास और संघर्ष की जगह अनुकंपा के आधार पर राजनीति में आए लोगो से यही उम्मीद की जा सकती है। यह दुर्भाग्यजनक है कि वंशवाद का घिनौना स्वरूप इस तरह से लोगों के बीच है। ऐसे लोग तो विपक्ष के नेता होने लायक नहीं है।

नीरज ने कहा कि आप सहमत हों या असहमत, इसे तो स्वीकार करना ही पड़ेगा नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रीय विमर्श में है। कोई माई का लाल किसी तरह का आरोप उन पर नहीं लगा सकता।

chat bot
आपका साथी