Bihar politics: नीतीश के मंत्री बोले- बिहार के सीमांचल में हो रही घुसपैठ, JDU ने कहा- ये निराधर और मनगढ़ंत बातें

Bihar politics बिहार की सियासत में एक बार फिर बीजेपी और जदयू आमने-सामने है। बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय ने कहा है कि सीमांचल में घुसपैठ हो रही है। मंत्री के बयान पर जदयू ने आपत्ति जताई है।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 05:00 PM (IST)
Bihar politics: नीतीश के मंत्री बोले- बिहार के सीमांचल में हो रही घुसपैठ, JDU ने कहा- ये निराधर और मनगढ़ंत बातें
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय। जागरण आर्काइव

पटना, आनलाइन डेस्क। बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ( RamSurat Ray) ने बुधवार को यह कहा है कि बिहार में घुसपैठ के मामले बढ़ रहे हैं। इसको लेकर बिहार सरकार चिंतित भी है। उन्होंने कहा कि सीमांचल के इलाके में लगातार घुसपैठ हो रही है। मंत्री के इस बयान के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई। जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने मंत्री रामसूरत राय के बयान पर आपत्ति जताई है। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि बिहार में कहीं घुसपैठिए नहीं हैं।

सीमांचल के इलाके में हो रही है घूसपैठ

बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने बुधवार को कहा कि सीमांचल इलाके में घुसपैठिए आ रहे हैं बाहर के लोग बस रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी मुझे स्थानीय लोगों से मिली है। मंत्री ने कहा कि जब मैं पूर्णिया, अररिया और भागलपुर गया था तो मुझे इस बात की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मेरा विभाग इस मामले को लेकर सक्रिय है। रामसूरत राय ने कहा कि मठ की जमीन, मंदिर की जमीन हो या मस्जिद की जमीन, सबकी नापी होगी और सब कुछ आनलाइन किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से यह काम हो रहा है। 

जदयू ने जाहिर की आपत्ति

नीतीश सरकार में मंत्री राम सूरत राय के बयान पर जदयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं घुसपैठिए नहीं हैं। इसके साथ ही बलियावी ने यह भी कहा कि अगर किसी के मन में घुसपैठ हो तो इसका इलाज नहीं किया जा सकता। बलियावी ने यह आरोप भी लगाया कि मंत्री निराधर और मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी