Bihar Politics: लालू और तेजस्वी ने एक साथ बोला हमला, कहा- RSS और बीजेपी की पिछलग्गू है जेडीयू

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने एक साथ हमला बोला है। लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी आरएसएस और जेडीयू पर हमला बोला है। लालू यादव के ट्वीट पर तरह तरह के कमेंट आए। किसी ने उनकी बातों के समर्थन किया तो किसी ने विरोध।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 02:59 PM (IST)
Bihar Politics: लालू और तेजस्वी ने एक साथ बोला हमला, कहा- RSS और बीजेपी की पिछलग्गू है जेडीयू
लालू यादव और तेजस्वी यादव। जागरण आर्काइव

पटना, आनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अस्पताल से लौटते ही एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मिलकर एकसाथ जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता दल और आरएसएस पर हमला बोला है। दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तीन दिसंबर को  राजस्थान के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जे अल्फोंस संविधान संशोधन बिल पेश किया। इस बिल में यह प्रस्तावित था कि संविधान की प्रस्तावना से समाजवाज शब्द को हटा दिया जाए। लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद राज्यसभा के उप सभापति ने बिल को रिजर्व रख लिया। इस पर लालू यादव ने जेडीयू को बीजेपी और आरएसएस का पिछलग्गू बताया है। 

BJP, RSS और JDU पर भड़के लालू यादव

लालू यादव ने रविवार को ट्वीट कर बीजेपी, आरएसएस और जेडीयू को निशाने पर लिया है। लालू यादव आरोप लगाा है कि जेडीयू, बीजेपी और आरएसएस के लिए संविधान मजाक है और संसद खिलौना। 

लालू से यूजर ने मांगे एक लाख रुपये

लालू यादव के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने भी जमकर कमेंट किए। किसी ने लालू यादव का समर्थन किया तो किसी ने लालू यादव के विरोध में अपनी बात लिखी।  अभिषेक पांडेय नाम के यूजर ने लिखा कि, वर्ष 1977 में तत्कालीन इंदिरा सरकार के द्वारा गैर संवैधानिक तरीके से "सर्कुलर" शब्द को संविधान के प्रियम्बल में जोड़ा गया, उसी को हटाने के लिए सांसद ने प्राइवेट बिल लाया है। तो वहीं अमित कुमार नाम के यूजर ने लालू यादव से एक लाख रुपये की मांग की। यूजर ने अपने नंबर भी पोस्ट किया। 

तेजस्वी ने भी बोला हमला

इस मामले को लेकर बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बकायदा वीडियो ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा है कि, केन्द्र सरकार की चोरी संसद में पकड़ी गई। उन्होंने इस मामले को अपनी जीत से भी जोड़ा और लिखा कि हमारे सदस्यों ने इसका विरोध किया जिसके बाद विधेयक को वापस लेना पड़ा।

chat bot
आपका साथी