Bihar Politics: लालू बोले-जातीय जनगणना के लिए करेंगे आंदोलन; जो रास्ते में आएगा; हवा में उड़ जाएगा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने कहा है कि जातीय जनगणना (Caste Based Census) के रास्‍ते में जो आएगा वह हवा में उड़ जाएगा। जातीय जनगणना करानी ही होगी। तब ही गरीब-गुरबों को उनका सही हक मिल पाएगा।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:08 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:35 PM (IST)
Bihar Politics: लालू बोले-जातीय जनगणना के लिए करेंगे आंदोलन; जो रास्ते में आएगा; हवा में उड़ जाएगा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। फाइल फोटो

पटना, आनलाइन डेस्‍क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने कहा है कि जातीय जनगणना (Caste Based Census) के रास्‍ते में जो आएगा वह हवा में उड़ जाएगा। जातिगत जनगणना करानी ही होगी। तब ही गरीब-गुरबों को उनका सही हक मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जातीय जनगणना नहीं होती है तो राजद आंदोलन करेगा। दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य लाभ कर रहे राजद सुप्रीमो ने मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार की शराबबंदी (Liquor Ban) को पूरी तरह फेल बता दिया। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भाजपा का आदमी बता दिया।  

नीतीश कुमार से क्‍या मिलना 

लोकसभा में जातीय जनगणना से केंद्र के इंकार की बाबत राजद सुप्रीमो ने कहा कि गरीबों का कायाकल्‍प होने वाला है। अनुसूचित जाति-जनजाति की संख्‍या बढ़ी है। उस अनुपात में उनकाे जॉब देना पड़ेगा। इसकी गहराई को वे समझते हैं। इसलिए जनगणना नहीं करवा रहे। लेकिन हमलोग आंदोलन करके भी इसे लागू करवाकर रहेंगे। क्‍या इस मुद्दे पर वे नीतीश कुमार से मिलने के जवाल पर उन्‍होंने कहा कि नीतीश से क्‍या मिलना है। हमारी आज से लड़ाई है क्‍या। मुलायम सिंह यादव, शरद यादव जी के साथ हमलोगों ने आंदोलन किया। इसको लागू करना है। जो इसके खिलाफ होगा वह चल जाएगा हवा में। उड़ जाएगा। बिहार सरकार अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करवाए, इस मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि ये सब बाद की बात है।  

भाजपा के लिए काम करते हैं ओवैसी

बिहार में अफसरशाही के मुद्दे पर लालू प्रसाद ने कहा कि मंत्री के साथ बहुत बुरा व्‍यवहार हुआ। डीएम-एसपी के गाड़ी के लिए मंत्री को रोक दिया। चिल्‍ला-चिल्‍ला कर वे विधानसभा में बोल रहे थे। यह गलत हुआ। एक्‍शन होना चाहिए। विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिलने पर उन्‍होंने कहा कि चारों तरफ बोतले-बोतल है। इनका सारा मिशन फेल है। लूटमार सब जगह है। विधानसभा में राष्‍ट्रगीत गाने से एआइएमआइएम के विधायकों के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को सब लोग जानता है। वह भाजपा का काम कर रहा है। इसके रग-रग को हम जानते हैं।  

chat bot
आपका साथी