बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जदयू के उम्‍मीदवार लगभग तय, तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान की सीटें हैं खाली

Bihar Assembly Bye Election बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए उप चुनाव की तैयारी में जदयू जुट गया है। कुशेश्वर स्थान और तारापुर उप चुनाव को लेकर जदयू प्रत्याशी के नाम लगभग तय यहां जानिए किनके बीच होगा मुकाबला

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 12:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 12:40 PM (IST)
बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए जदयू के उम्‍मीदवार लगभग तय, तारापुर और कुशेश्‍वरस्‍थान की सीटें हैं खाली
बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembly Bye Election 2021: बिहार में कुशेश्वर स्थान व तारापुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर जदयू ने अपने प्रत्याशी का नाम तय किए जाने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। यह अब अंतिम चरण में है। उप चुनाव की घोषणा के बाद दोनों जगहों के लिए जदयू प्रत्याशी के नाम की विधिवत घोषणा की जाएगी। वहीं अंदरखाने में यह चर्चा है कि नाम तय हो गए हैं और जिन्हें टिकट मिलना है उन्हें तैयारी करने का संदेश भी मिल गया है। आपको बता दें कि ये दोनों ही सीटें जदयू के विधायकों के निधन से खाली हुई हैं। एनडीए की ओर से जदयू ही इस बार भी इन सीटों पर उम्‍मीदवार देगा।

शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन का नाम कुशेश्वर स्थान के लिए

जदयू में यह चर्चा है कि कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी ने अमन हजारी के नाम को लगभग फाइनल कर दिया है। अमन हजारी जदयू के दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के पुत्र हैं। शशिभूषण हजारी के निधन के कुछ ही दिनों के भीतर उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। इसलिए अमन हजारी के नाम पर विचार किया गया। इस परिवार की कुशेश्वर स्थान इलाके में लंबी अवधि से पैठ रही है। ऐसी चर्चा है कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने भी अमन हजारी के नाम पर अपनी सहमति दे दी है।

तारापुर से इस बार राहुल सिंह व निर्मल सिंह के नाम की चर्चा

मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई तारापुर सीट से इस बार राहुल सिंह या फिर निर्मल सिंह को जदयू अपना प्रत्याशी बना सकता है। लंबी अवधि से यह सीट मेवालाल चौधरी के परिवार की रही है। उनके विधायक बनने से पहले उनकी पत्नी नीता चौधरी इस सीट से जीतती थीं।

राजद और लोजपा से उम्‍मीदवार देने की तैयारी

इन दोनों सीटों पर जदयू का सामना राजद से होने की उम्‍मीद है। राजद भी इसके लिए तैयारी में जुट गया है। दूसरी तरफ चिराग पासवान ने भी लोजपा से इन दोनों सीटों पर उम्‍मीदवार देने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी