भोजपुर में लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड, गेसिंड के अड्डे से 11 अपराधी गिरफ्तार

आरा शहर बड़े पैमाने पर गेसिंग के खेल का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने अगल-अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर 11 सट्टेबाजों को धर दबोचा। साथ ही धंधे को रोकने में विफल क्रॉस मोबाइल के आठ जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:15 PM (IST)
भोजपुर में लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड, गेसिंड के अड्डे से 11 अपराधी गिरफ्तार
आरा में गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी में गिरफ्तार अपराधी।

जागरण संवाददाता,आरा: भोजपुर जिले के आरा शहर में बड़े पैमाने पर गेसिंग के खेल का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने अगल-अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर 11 सट्टेबाजों को धर दबोचा। साथ ही धंधे को रोकने में विफल क्रॉस मोबाइल के आठ जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मी आरा टाउन व नवादा दोनों थानों में कार्यरत थे। 

दो अलग-अलग स्थानों पर चल रहा था गेसिंग का धंधा

बताया जाता है कि आरा टाउन थाना के रौजा और नवादा थाना के पावरगंज छठिया घाट के पास अलग-अलग दो स्थानों पर गेसिंग का धंधा संचालित हो रहा था। एसपी राकेश कुमार दुबे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नवादा थाना अंतर्गतपावरगंज, बहीरो लख, नहर किनारे एवं टाउन थाना अंतर्गत मोती टोला-रौजा मुहल्ले में दो जगहों पर सट्टेबाजी एवं गेसिंग का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना के बाद ट्रेनी डीएसपी जितेश पांडेय के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दो स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में अवैध धंधे में संलिप्त 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 27,155 रुपये नगद, सा मोबाइल, सात बाइक, रजिस्टर, कूपन, दीवाल, घड़ी, बोर्ड, प्लास्टिक कुर्सी, कैलकुलेटर, जुआ खेलने वाला टिकट समेत काफी संख्या में सामान बरामद  किया गया। 

कार्य में लापरवाही बरतने पर नपे जवान

एसपी ने बताया की कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त क्रॉस मोबाइल के आठ जवान निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला निवासी रंजीत पासवान, बहीरो निवासी बली कुमार, नवादा के अनाइठ निवासी केदार साह, बिहिया वार्ड नंबर -14 निवासी लक्ष्मण प्रसाद, नवादा थाना के बहिरो लख निवासी उधम कुमार पासवान, नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी मो. कासिक, नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी सोनू कुमार, धरहरा वार्ड नंबर-33 निवासी हिमालय कुमार, काजी टोला निवासी मो. इम्तेयाजुद्दीन, अबरपुल वार्ड नंबर-26 निवासी मो. इस्लाम एवं रौजा मुहल्ला वार्ड नंबर-28 निवासी मो. चुन्नू है। सभी के विरुद्ध टाउन व नवादा थाना में दो केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी