Bihar Police News: एक थानेदार, दो दारोगा समेत 15 पुलिस वाले सस्‍पेंड, रात की वसूली में‍ बिगड़ा खेल, दो सिपाही गए जेल

Bihar Police News भोजपुर के थाना वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम ने बिगाड़ा खेल उगाही में थानेदार समेत 15 निलंबित दो सिपाहियों को जेल एसपी ने मामला सामने आने के बाद की तगड़ी कार्रवाई पहले भी इस जिले में सामने आ चुके हैं ऐसे मामले।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 12:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:56 AM (IST)
Bihar Police News: एक थानेदार, दो दारोगा समेत 15 पुलिस वाले सस्‍पेंड, रात की वसूली में‍ बिगड़ा खेल, दो सिपाही गए जेल
भोजपुर जिले के एसपी ने की बड़ी कार्रवाई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

आरा, जागरण संवाददाता। Bhojpur Police News: भोजपुर यानी आरा जिले के थाना वाहनों में लगे कैमरा युक्त जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम (GPS tracking system) ने आखिरकार वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का सारा खेल बिगाड़ दिया। ट्रकों से अवैध वसूली के चक्कर में एक थानेदार व तीन एएसआई समेत 15 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर गई। जबकि, दो चालक सिपाहियों को एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय (Bhojpur SP Har Kishor Rai) ने बुधवार को दी। एसपी की इस सख्ती के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में पहले भी पांच पुलिसकर्मी उगाही के चक्कर में जेल जा चुके है।

रात में पेट्रोलिंग में निकले थे पर कर रहे थे वसूली

बताया जाता हैं कि चांदी थाना का गश्ती दल रोज की तरह नाइट पेट्रोलिंग में निकला हुआ था। जिला बल का ड्राइवर शिव कुमार को कैमरा युक्त जीपीएस सिस्टम से ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूलते देखा गया। इसके बाद जांच में पकड़े जाने पर चालक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, अन्य पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई असरफी लाल को निलंबित कर दिया गया।

इसके अलावा होमगार्ड जवान गुमानी सिंह, राजेश्वरी मिश्रा तथा  सूर्यवंश राय को छह महीने के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है। इसी तरह संदेश थाना के होमगार्ड चालक धनंजय यादव को ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूलने के आरोप में गिरफ्तार  कर जेल भेज दिया गया। जबकि, पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई दिलीप पासवान, डीएपी जवान जनार्दन कुमार, संजीत यादव व विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

थाने में प्राइवेट ड्राइवर रखकर कराई जा रही थी वसूली, गिरी गाज

बताया जाता है कि पीरो अनुमंडल के इमादपुर थाना में निजी ड्राइवर धीरज  गुप्ता  सरकारी वाहन चला रहा था। गश्ती के दौरान ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूली करने में लगा था। इस मामले में इमादपुर थानाध्यक्ष साजिद अंसारी, पेट्रोलिंग अधिकारी एएसआई सदानंद पांडेय , बीएमपी जवान संजीत चौधरी, जय प्रकाश पाल और डीएपी सिपाही शिव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने बताया 23 फरवरी की रात में जिन थाना के गाड़ियों में कैमरा युक्त जीपीएस सिस्टम लगा है, उसे चेक किया गया। जिसमें तीन मामले प्रतिवेदित हुए है। जिस पर कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी