बिहारः ट्रक चालकों से वसूली का वीडियो वायरल होने पर बड़ी कार्रवाई, दो SI समेत सात जवान निलंबित

बिहार में ट्रक चालकों से वसूली का मामला लगातार सामने आता रहता है। आए दिन थानों में शिकायत की जाती है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होती। ऐसा ही एक मामला बिहार के सिवान जिले से सामने आया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 01:33 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:33 PM (IST)
बिहारः ट्रक चालकों से वसूली का वीडियो वायरल होने पर बड़ी कार्रवाई, दो SI समेत सात जवान निलंबित
सिवान में ट्रक चालकों से वसूली करते जवान।

जासं, सिवान: बिहार में ट्रक चालकों से वसूली का मामला लगातार सामने आता रहता है। आए दिन थानों में शिकायत की जाती है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होती। पुलिस के जवानों के परेशान करने से बचने के लिए ट्रक चालक भी उनकी मुंह मांगी रकम देते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के सिवान जिले से सामने आया है। रात्रि में गश्ती के दौरान ट्रक चालकों से जबरन रुपये वसूली का वीडियो शनिवार को वायरल होने के मामले में पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने गुठनी और जीरादेई थाना के दो एसआइ, तीन सैफ जवान और चार होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में एसपी ने बताया कि एक दिन पूर्व रात्रि गश्त के दौरान जीरादेई और गुठनी थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवानों का ट्रक चालकों से जबरन रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी शिकायत मिलने के बाद आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर रणधीर सिंह को जांच के आदेश दिए गए। जांच में वीडियो की सत्यता पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस तरह की हरकत कर जिला पुलिस को बदनाम करने वाले किसी भी पुलिस पदाधिकारी को छोड़ा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी