Bihar, Patna Election 2020: जिला निर्वाचन कार्यालय ने चोरी की गाड़ी को चुनावी ड्यूटी में लगा दिया, घूमते रहे निर्वाचन अधिकारी

Bihar Election 2020 चोरी की गाड़ी को फुलवारी थाना में भी ड्यूटी लगा दी गई। असली गाड़ी के मालिक ने गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी । पुलिस ने गाड़ी जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार। नकली मालिक फरार।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:38 PM (IST)
Bihar, Patna Election 2020: जिला निर्वाचन कार्यालय ने चोरी की गाड़ी को चुनावी ड्यूटी में लगा दिया, घूमते रहे निर्वाचन अधिकारी
पता चला कि चाेरी की गाड़ी चुनावी ड्यूटी में लगाई गई तो अधिकारियों के होश उड़े, सांकेतिक तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन ।  पटनाा में जिला निर्वाचन अधिकारियों के सामने एक अजीब मामला सामने आया। जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनावी ड्यूटी में  जिस गाड़ी को लगाया था, पता चला वह चोरी की गाड़ी है।  अनजाने में इस गाड़ी से ही कई दिनों तक जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी शहर में घूमते रहे। यहां तक कि इस गाड़ी को फुलवारी थाने में भी ड्यूटी में लगाया गया। कुछ दिनों बाद जिला प्रशासन को पता चला कि वह गाड़ी चोरी की है। इसके बाद आनन-फानन में गांधी मैदान थाना में एफआइआर रजिस्‍टर कराया गया। चोरी की इनोवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, गाड़ी मालिक सुरेश सिंह उर्फ संजय सिंह फरार हैं।

ऐसे हुआ खुलासा :

जिला निर्वाचन के वाहन कोषांग में कुछ दिनों पहले सुरेश सिंह उर्फ संजय सिंह ने स्वयं अपनी इनोवा गाड़ी संख्या बीआर 01 बीपी 7078 चुनाव ड्यूटी में लगाने का अनुरोध किया। उसने गाड़ी के कागजात भी जमा करा दिए। इसके आधार पर लॉगबुक खुल गई। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी इस गाड़ी से चुनावी ड्यूटी के लिए भ्रमण करते रहे। कुछ दिन के लिए इसे विधि-व्यवस्था संधारण में भी भेजा गया।

सब कुछ ठीक चल रहा था कि मंगलवार की शाम अचानक एक व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर वाहन कोषांग में जमा कराने पहुंचा। उसने भी अपनी गाड़ी का नंबर बीआर 01 बीपी 7078 बताया। जब कंप्यूटर में इस गाड़ी का नंबर डाला गया तो पता चला कि यह गाड़ी पहले से ही निर्वाचन कोषांग में चल रही। गाड़ी मालिक ने जब बताया कि उसने तो अपनी गाड़ी अभी तक दी ही नहीं, गाड़ी उसके साथ ही है। जब इंजन नंबर और चेसिस नंबर की जांच की गई तो दोनों अलग-अलग निकले। वास्तविक गाड़ी मालिक रोहित कुमार ने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी चोरी की गाड़ी को तत्काल थाने में जब्त करने को कहा। इसके बाद चालक भी गिरफ्तार कर लिया गया।

कहते हैं थानाध्यक्ष :

गांधी मैदान थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने कहा, उनके यहां रोहित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर बताया है कि उसकी गाड़ी के नंबर को चोरी की गाड़ी पर लिखवाकर जिला निर्वाचन ड्यूटी में दिया गया है। तत्काल छापेमारी कर गाड़ी को जब्त कर ली गई और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी मालिक सुरेश सिंह उर्फ संजय सिंह अपने नेहरूनगर स्थित आवास से फरार है। उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी