बिहार में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान कल, बूथों पर सुरक्षा के लिए 42 हजार पुलिस बल तैनात

Bihar Panchayat Mukhia Chunav 2021 बिहार में पंचायत चुनाव की कवायद अब धीरे-धीरे अपने मुकाम की ओर बढ़ रही है। पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान सोमवार को है। 554 नक्सल प्रभावित मतदान भवन 42 हजार पुलिस बल तैनात

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 02:12 PM (IST)
बिहार में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान कल, बूथों पर सुरक्षा के लिए 42 हजार पुलिस बल तैनात
बिहार में पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान कल। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में पंचायत चुनाव की कवायद अब धीरे-धीरे अपने मुकाम की ओर बढ़ रही है। पंचायत चुनाव के नौवें चरण का मतदान सोमवार को है। इसके बाद दो और चरणों का मतदान शेष रह जाएगा, जो दिसंबर महीने में संपन्‍न होना है। नौवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए राज्‍य के 35 जिलों के 875 पंचायतों में 7,754 मतदान भवन निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 554 नक्सल प्रभावित हैं। इस चरण में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 42 हजार पुलिस व सुरक्षाबलों की तैनाती की है। इसमें जिला पुलिस बल, गृह रक्षक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं सैप बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान वाले पंचायतों में विशेष छापेमारी, कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी व फ्लैग मार्च कराया जा रहा है।

चुनाव वाले जिलों में 11 लाख लीटर शराब जब्‍त

आचार संहिता लगने के बाद से अभी तक पुलिस प्रशासन ने 5323 के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव दिया था जिसमें 3312 के विरुद्ध निरुद्धादेश का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। चुनाव वाले 35 जिलों में 11 लाख 84 हजार 834 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। जांच के दौरान 10 करोड़ 19 लाख 58 हजार 450 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। अभी तक 957 अवैध हथियारों व 4589 कारतूसों की बरामदगी की गई है।

chat bot
आपका साथी