बिहार में अब शुरू होगी सातवें चरण के पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, चौथे से छठे चरण का भी जानें हाल

Bihar Panchayat Mukhia Chunav 2021 बिहार में पंचायत चुनाव की कवायद तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। अब तक तीन चरणों का मतदान और मतगणना संपन्‍न हो चुकी है। चौथे चरण के लिए 20 अक्‍टूबर को मतदान होना है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:48 AM (IST)
बिहार में अब शुरू होगी सातवें चरण के पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, चौथे से छठे चरण का भी जानें हाल
बिहार में पंचायत चुनाव की चल रही है कवायद। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण टीम। Bihar Panchayat Mukhia Chunav 2021: बिहार में पंचायत चुनाव की कवायद तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। अब तक तीन चरणों का मतदान और मतगणना संपन्‍न हो चुकी है। चौथे चरण के लिए 20 अक्‍टूबर को मतदान होना है। इससे पहले 18 अक्‍टूबर की शाम चौथे चरण के लिए प्रचार का सिलसिला खत्‍म हो जाएगा। पांचवें और छठे चरण के चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों ने चुनाव मैदान में अपनी ताकत लगानी शुरू कर दी है। वहीं, पंचायत चुनाव में सातवें चरण के लिए 19 अक्टूबर से पर्चा भरा जाएगा। इससे पहले सोमवार को अधिसूचना जारी होगी। सातवें चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में चुनाव होना है। नामांकन का सिलसिला 19 से 25 अक्टूबर तक चलेगा। पर्चों की जांच 28 अक्टूबर तक होगी। वहीं, नाम वापसी की आखिरी तिथि 30 अक्टूबर है। 15 नवंबर को मतदान होना है। जबकि मतगणना 17 व 18 नवंबर को होगी।

कार्यक्रम पर एक नजर सातवां चरण : 37 जिला, 63 प्रखंड नामांकन : 19-25 अक्टूबर स्क्रूटनी : 28 अक्टूबर नाम वापसी : 30 अक्टूबर मतदान : 15 नवंबर मतगणना : 17-18 नवंबर

छठे चरण में पर्चों की हुई जांच, नाम वापसी की आखिरी तिथि कल

छठे चरण में 26,091 पदों पर 37 जिलों के 57 प्रखंडों में तीन नंवबर को चुनाव होना है। छह श्रेणी के पदों के लिए 26,091 पदों के तुलना में 82280 नामांकन हुए थे। शनिवार को पर्चों की जांच का काम पूरा हो गया। अब नाम वापस लेने का आखिरी दिन सोमवार है। इसी मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिल जाएगा। नामांकन करने वाले कुल 82280 वाले में 37989 पुरुष अभ्यर्थी हैं। वहीं, 44291 महिलाओं ने पर्चा भरा है। अन्य श्रेणी से किसी ने भी पर्चा नहीं भरा है।

श्रेणी वार पद और नामांकन का ब्यौरा पंच 11553- 18951 सरपंच 845- 4350 मुखिया 845- 6267 वार्ड सदस्य 11553- 44772 जिला परिषद सदस्य 124- 1333 पंचायत समिति सदस्य 1171- 6607

chat bot
आपका साथी