बिहार पंचायत चुनाव 2021: कुख्यात के गुर्गों की हत्या की थी प्लानिंग, गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश

पंचायत चुनाव के पहले गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां की पुलिस ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पकड़े गए अपराधियों ने पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:08 PM (IST)
बिहार पंचायत चुनाव 2021: कुख्यात के गुर्गों की हत्या की थी प्लानिंग, गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश
गोपालगंज पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। जागरण

जागरण टीम, गोपालगंज । जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर के अंदर चल रही  मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने एक अर्धनिर्मित पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 250 ग्राम चरस, चोरी की एक कार, डालर, नेपाली करेंसी, नेपाली सिम कार्ड, हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली पाइप, ड्रिल मशीन सहित कई सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितोंं से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए बना रहे थे हथियार

मदरवानी मेंं मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि फुलवरिया  थाना क्षेत्र के मदरवानी गांव निवासी लालबहादुर यादव के घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है। यहां हथियार बनाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर फुलवरिया थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर नागेंद्र सहनी के नेतृत्व में पुलिस ने मदरवानी गांव निवासी लाल बहादुर यादव के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशोंं को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस टीम ने एक अर्धनिर्मित पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 250 ग्राम चरस, चोरी की कार, अमेरिकन डालर, नेपाली करेंसी, नेपाली सिम कार्ड,  हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली पाइप, ड्रिल मशीन सहित कई सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपित मदरवानी गांव निवासी लाल बहादुर यादव तथा समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मोहन कुमार उर्फ मौर्य है। उन्होंने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए हथियार बनाए जा रहे थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। 

पंचायत चुनाव के दौरान मर्डर की थी प्लानिंग

 मदरवानी गांव में संचालित मिनी गन फैक्ट्री भंडाफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा किया है। अपराधी चनावे मंडल कारा में बंद कुख्यात सतीश पाण्डेय के सहयोगियों को पंचायत चुनाव के दौरान मिनी गन फैक्ट्री में बनाए जा रहे हथियार से हत्या करने की साजिश रच रहे थे। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव निवासी जेपी यादव के कहने पर मदरवानी गांव निवासी लाल बहादुर यादव अपने सहयोगी समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मोहन कुमार उर्फ मौर्य के साथ मिलकर अपने घर मेंं मिनी गन फैक्ट्री में हथियार बना रहा था। राजद नेता जेपी यादव के घर पर एक साल पूर्व अपराधियोंं ने अंधाअुंध फायरिंग की थी। इस फायरिंग मेंं जेपी यादव के पिता, मां व एक भाई की मौत हो गई थी।

गोली लगने से जेपी यादव भी घायल हो गए थे। इस तिहरे हत्याकांड मेंं कुख्यात सतीश पांडेय, इनके भाई विधायक अमरेंद्र पांडेय तथा पुत्र जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय सहित पांच लोगोंं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने सतीश पांडेय तथा इनके पुत्र मुकेश पांडेय सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपितोंं के इस खुलासे के बाद कि पंचायत चुनाव के दौरान कुख्यात सतीश पांडेय के सहयोगियों की हत्या करने की साजिश रची गई है, पुलिस सर्तक हो गई है। इस साजिश मेंं नाम आने के बाद पुलिस राजद नेता जेपी यादव की तलाश कर रही है। 

chat bot
आपका साथी