Bihar Panchayat Chunav 2021: क्‍या छह महीने के लिए टलेगा पंचायत चुनाव, कांग्रेस ने उठाई है मांग

Biihar Panachayat Election 2021 बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का हवाला देकर कांग्रेस बोली कम से कम छह महीने के लिए स्थगित हो पंचायत चुनाव राज्‍य में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते दबाव का दिया हवाला

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 01:17 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 01:17 PM (IST)
Bihar Panchayat Chunav 2021: क्‍या छह महीने के लिए टलेगा पंचायत चुनाव, कांग्रेस ने उठाई है मांग
बिहार कांग्रेस ने की है पंचायत चुनाव टालने की मांग। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस ने राज्य में अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव तत्काल स्थगित करने जी मांग की है।  कांग्रेस कमिटी, रिसर्च विभाग एवं मैनिफेसटो कमिटी के चेयरमैन आनंद माधव ने एक बयान जारी कर चुनाव आयोग से मांग की है कि स्थिति सामान्य होने तक बिहार में पंचायत चुनाव को स्थगित रखा जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रैलियों ने इस कोरोना काल में सबसे ज्‍यादा कहर मचाया है।

कोरोना के कारण काफी खराब हैं हालात

कांग्रेस नेता ने कहा कि समाचारों के माध्यम से यह पता चल रहा है कि बिहार में चुनाव आयोग, पंचायती राज चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर रहा है। संभवतः जून 2021 में चुनाव हो। माधव ने कहा कि ना सिर्फ कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है बल्कि कोरोना के कारण लगातार मौत भी हो रही है।

25 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं राज्‍य में

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 25 हजार के आस-पास पहुंच गई है। सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर में कोई नहीं बच पा रहा। वरीय प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिज्ञ, डाक्टर, फ़्रंट लाइन हेल्थ वर्कर, जन प्रतिनिधि, आम जनता सभी कोरोना के शिकार हो रहे हैं और उनकी मौतें हो रही है।

छह महीने के लिए चुनाव टालने की मांग

कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसे में अगर पंचायत चुनाव कराया जायेगा तो ये महामारी कितनों को लील जायेगी, इसका अंदाजा लगाना भी कठिन है। चुनाव आयोग अपने विशेष अधिकार का उपयोग करते हुए बिहार पंचायत चुनाव को कम से कम छ: महीने के लिए आगे बढ़ा दे। विदित हो कि उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी वहां पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि विधानसभा चुनाव वाले राज्‍यों में कोरोना से मौत के मामले बढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी