Bihar: अंधेरे में पुल पर ठहरा तो मौत ने आकर दबोचा, पहले बाइक की हेडलाइट फिर जिंदगी ने दिया धोखा

पूरे परिवार की आंखों के सामने मौत ने 20 साल के युवक को आकर दबोच लिया लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। यह हादसा तब हुआ जब युवक अपनी बहन की शादी के लिए सामान खरीदकर बलिया बाजार से लौट रहा था।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:10 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:10 AM (IST)
Bihar: अंधेरे में पुल पर ठहरा तो मौत ने आकर दबोचा, पहले बाइक की हेडलाइट फिर जिंदगी ने दिया धोखा
बिहार के बेगूसराय में हादसे में गई युवक की जान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

साहेबपुर कमाल (बेगूसराय), संवाद सूत्र। Accident in Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले में एक युवक के साथ अजीब अनहोनी हुई। विष्णुपुर आहोक एवं आहोक घाट के मध्य स्थित पुलिया पर शाम के अंधेरे में हुए एक हादसे ने युवक की जान ले ली। पूरे परिवार की आंखों के सामने मौत ने 20 साल के युवक को आकर दबोच लिया, लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका। यह हादसा तब हुआ, जब युवक अपनी बहन की शादी के लिए सामान खरीदकर बलिया बाजार से लौट रहा था। परिवार के सभी लोग एक बोलेरो पर थे, जबकि युवक अपनी बाइक पर सवार था।

शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे हुआ हादसा

इस संबंध में विष्णुपुर आहोक पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार सिंह एवं रहुआ पंचायत के मुखिया प्रकाश यादव ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे की है। युवक नितिन कुमार अपने स्वजनों के साथ अपनी बहन  की शादी के लिए सामान खरीद बलिया बाजार से बोलेरो एवं बाइक से घर लौट रहा था।

पुल पर पहुंचते ही खराब हो गई हेडलाइट

गंडक नदी पर नवनिर्मित पुलिया पर पहुंचते ही उनकी बाइक की हेडलाइट खराब हो गई। खराब लाइट को ठीक करने के दौरान युवक नितिन पुल पर ही थोड़ी दूर पर खड़ा हो कर मोबाइल पर बात करने लगा। इसी बीच पुल के संपर्क पथ निर्माण के कार्य में संलग्न एक अनियंत्रित जेसीबी पुल पर खड़ी रोड रोलर को जोरदार ठोकर मारी। इसके कारण रोड रोलर बगल में खड़े युवक को अपनी चपेट में लेते हुए पुल के बाई किनारे को तोड़ती हुई नीचे गिर गया।

युवक के पिता भी मामूली रूप से जख्‍मी

रोलर की ठोकर से युवक के सिर के पिछले भाग, कमर एवं पैर को क्षतिग्रस्त करती चली गई। फलस्वरूप युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद दलबल के साथ पहुंची साहेबपुर कमाल पुलिस ने युवक एवं मामूली चोटिल पिता को तत्काल इलाज के लिए पीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी