नालंदा में अलग-अलग सड़क हादसों में पटना के दो समेत तीन की मौत, चार जख्मी

नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के पास पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय लल्लू एवं गौरीचक थाना क्षेत्र के बीवीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय ब्रह्मदेव राम शामिल हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:10 PM (IST)
नालंदा में अलग-अलग सड़क हादसों में पटना के दो समेत तीन की मौत, चार जख्मी
सड़क हादसे की प्रतीकात्मक तस्वीर। दैनिक जागरण आर्काइव।

नालंदा, जेएनएन। नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना गांव के पास पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एनएच पर शनिवार देर शाम ट्रैक्टर एवं टेम्पो में सीधी भिड़ंत हो गई। इसमें टेम्पो सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि चार लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय लल्लू राम एवं गौरीचक थाना क्षेत्र के बीवीपुर गांव निवासी 60 वर्षीय ब्रह्मदेव राम शामिल हैं। जख्मी में चकबरिया गांव निवासी अरविंद राम, इनके पुत्र बॉबी कुमार एवं प्रमोद राम एवं इसी गांव निवासी अरविंद राम शामिल हैं। सभी जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है। 

बताया गया कि पटना की तरफ जा रही टेम्पो में ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि दोनों वाहन सड़क किनारे 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा थानाध्यक्ष नीलकमल दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरनौसा में भर्ती कराया। वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आए। 

तिलक चढ़ा लौट रहे थे गांव 

बताया जाता है कि ऑटो पर सवार सभी व्यक्ति कनपुरा (पटना) से चंडी थाना क्षेत्र हसनी गांव तिलक चढ़ाने आए थे। तिलक-फलदान कर सभी घर लौट रहे थे। रास्ते में हादसे के शिकार हो गए।  

स्कॉर्पियो से टक्कर में बाइक सवार की मौत

इससे पहले भी शुक्रवार रात तीना गांव के पास ही स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई थी। जिसमें चंडी थाना क्षेत्र के पितोखरी गांव निवासी जलेन्द्र बिन्द के 25 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई थी। बाइक पर साथ बैठा चचेरा भाई राजकुमार ङ्क्षबद गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों भाई बाइक से अपने गांव से प्रेमनबीघा जा रहे थे, इसी बीच स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया। 

chat bot
आपका साथी