बिहारः बेगूसराय में गंगा नदी में नहाने के दौरान छह डूबे, तीन का निकाला गया शव

बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। चकिया ओपी थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा नदी घाट पर स्नान करने के दौरान छह लोग डूब गए। सभी मुंडन संस्कार में शामिल होने आए थे। अबतक पांच लोगों का शव गंगा से निकाला जा चुका है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 03:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 03:56 PM (IST)
बिहारः बेगूसराय में गंगा नदी में नहाने के दौरान छह डूबे, तीन का निकाला गया शव
चकिया ओपी थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा नदी घाट पर हुए हादसे में डूबकर युवक ने गंवाई जान।

जागरण टीम, बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। पतित पावनी सिमरिया गंगा नदी तट पर शुक्रवार को मुंडन संस्कार को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के दौरान गोताखोर कार्यालय के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान पांच युवक गंगा नदी में डूब गए। जबकि शव को ढूंढने के दौरान एक अन्य युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। कुल छह युवक स्नान के दौरान डूबने की पुष्टि हुई।

जानकारी के अनुसार, बरौनी प्रखंड अंतर्गत मालती निवासी सुरेंद्र राय के 17 वर्षीय इकलौता पुत्र शिवम कुमार, बथौली निवासी रंजीत तांती के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, बेगूसराय हरदिया निवासी उमेश शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र विकास शर्मा, हरदिया निवासी लड्डूलाल महतो के 16 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार, बेगूसराय विशनपुर ब्राह्मण टोला निवासी विश्वनाथ ठाकुर उर्फ बबलू ठाकुर के 24 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब गए। स्थानीय गोताखोर अनिल कुमार, भरत, जाटो, अमर, सुनील, मनीष, दिवाकर, शत्रुघ्न, अर्जुन कुमार के द्वारा दो मोटर वोट की मदद से तीन युवक का शव बरामद किया गया है। गोताखोर ने हरदिया निवासी उमेश शर्मा के पुत्र विकास शर्मा एवं बथौली निवासी रंजीत तांती के पुत्र रोहित कुमार का शव बरामद किया है। जबकि इस दौरान एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना पाते ही सदर एसडीओ संजीव कुमार चौधरी, सदर डीएसपी राजन सिन्हा, बरौनी सीओ सुजीत सुमन, जीरोमाइल इंस्पेक्टर राजीव लाल, बरौनी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ङ्क्षसह, जीरोमाइल ओपी प्रभारी उदय शंकर कुमार, चकिया ओपी के एसआइ अशोक पासवान घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। सभी मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए सिमरिया आए थे। हरदिया निवासी कारी महतो ने बताया कि विकास शर्मा इकलौता भाई था। उसे दो बहन है। जबकि मालती निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र शिवम कुमार चार बहनों में इकलौता भाई था।

chat bot
आपका साथी