Bihar News: इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मी निलंबित, आरा में शराब धंधेबाजों से साठगांठ का आरोप

आरा टाउन थाना इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत समेत 12 पुलिसकर्मी नप गए। एसपी विनय तिवारी ने इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में क्रास मोबाइल के दस जवान एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का एक रीडर भी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:07 PM (IST)
Bihar News: इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मी निलंबित, आरा में शराब धंधेबाजों से साठगांठ का आरोप
आरा में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सांकेतिक तस्वीर

जागरण संवाददाता, आराः भोजपुर जिले में शराब धंधेबाजों से साठगांठ के आरोप में आरा टाउन थाना इंस्पेक्टर शंभू कुमार भगत समेत 12 पुलिसकर्मी नप गए। एसपी विनय तिवारी ने इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में क्रास मोबाइल के दस जवान एवं इंस्पेक्टर कार्यालय का एक रीडर भी है। कार्रवाई के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। 

अवैध शराब निर्माण व बिक्री की शिकायत थी मिली

विदित हो कि पूर्व में निलंबित इंस्पेक्टर को डीआइजी ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया था। एसपी ने बताया कि दो दिसंबर की रात अहिरपुरवा निवासी दो भाइयों के विरुद्ध अवैध शराब निर्माण व बिक्री की शिकायत मिली थी। टाउन थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। पुलिस रात में छापेमारी कर दोनों भाइयों दीपनारायण सिंह एवं श्रीकांत सिंह को पकड़कर थाने लाई थी। बाद में श्रीकांत सिंह को शराब नहीं पीने की बात कहकर छोड़ दिया गया था। आदेश के बाद भी शराब निर्माण के ठिकानों पर छापेमारी नहीं की गई।

दोनों के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी 

दूसरे दिन अलग से टीम भेजकर शिवपुर इलाके में छापेमारी कराई गई। जिसमें देसी शराब, जावा महुआ एवं उपकरण बरामद किए गए। इसे लेकर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आदेश का उल्लंघन कर शराब के अड्डे पर छापेमारी नहीं करने एवं साठगांठ के आरोप में इंस्पेक्टर शंभू भगत के अलावा इंस्पेक्टर कार्यालय के मुंशी अमित कुमार, सिपाही ओमप्रकाश, मनीष कुमार, विलास कुमार, विवेक रंजन, देव कुमार, शशिभूषण, संजय राम, शत्रुध्न चौबे, शेरू सिंह व गुड्डू कुमार समेत 12 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। 23 नवंबर को मोतीटोला से गेसिंग संचालन का रैकेट पकड़ा गया था उसमें भी इनपर लापरवाही बरते जाने का आरोप है।

chat bot
आपका साथी