बिहार को मिली नई लाइफलाइन: गडकरी ने दिया नए कोइलवर पुल का ताेहफा, मिलेगा गणितज्ञ बशिष्ठ नारायण सिंह का नाम

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पटना एवं आरा के बीच कोईलवर के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पुल का नाम गणितज्ञ बशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर रखने की मांग रखी।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 01:40 PM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 10:06 PM (IST)
बिहार को मिली नई लाइफलाइन: गडकरी ने दिया नए कोइलवर पुल का ताेहफा, मिलेगा गणितज्ञ बशिष्ठ नारायण सिंह का नाम
नितिन गडकरी की फाइल तस्‍वीर तथा आरा का नवनिर्मित कोईलवर पुल (तस्‍वीर: जागरण)।

पटना, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरूवार को पटना और आरा के बीच लाइफलाइन कोईलवर पुल (Koilwar Bridge) के समानांतर 266 करोड़ रुपए की लागत से बने नए पुल (New Koilwar Bridge) का उद्घाटन किया। इसके साथ सोन नदी पर 158 साल बाद नए पुल का तोहफा मिला। पुल पर आवागमन आरंभ होने के साथ दक्षिण व मध्य बिहार के बीच यातायात आसान हो गया है। पुल के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने यह मांग रखी कि इस नए पुल का नामकरण गणितज्ञ बशिष्ठ नारायण सिंह (Mathematician Bashistha Narayan Singh) के नाम पर कर दिया जाए। इसपर नितिन गडकरी ने कहा इस बारे में वह पत्र भेज दें इस पर वे अपनी सहमति दे देंगे।

फिलहाल पुल के तीन लेन पर यातायात आरंभ

37 खंभों पर टिके नए पुल के तीन लेन पर यातायात उद्घाटन के साथ ही शुरू हो गया है। चौथे उत्‍तरी लेन का कार्य अभी चल रहा है।

कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार

वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुए उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद थे।

गडकरी बोले: विकास की ओर बढ़ रहा है बिहार

पुल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार विकास की ओर बढ़ रहा है। इसमें आधारभूत संरचना काफी महत्वपूर्ण है। रोड व पुल सेक्टर में अच्छा काम होने से विकास का सपना पूरा होगा।

बताई कई परियोजनाओं के काम आरंभ की तारीख

केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कई सड़क परियोजनाओं के काम आरंभ होने की तारीख भी बतायी। उन्होंने कहा कि शेरपुर से दिघवारा के बीच गंगा नदी पर तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण अगले वर्ष अप्रैल से आरंभ होगा। यह पटना रिंग रोड पैकेज-2 का हिस्सा है। मुंगेर-भागलपुर-मिर्जा चौकी सड़क पर मार्च 2021 से काम आरंभ होगा। औरंगाबाद-पटना-मुजफ्फरपुर-दरभंगा के बीच 7700 करोड़ की लागत से नयी फोर लेन सड़क का डीपीआर बनाया जा रहा। भोजपुर-बक्सर सड़क का काम अक्टूबर 2021 में पूरा होगा। कोसी ब्रिज का काम 2023 में पूरा होगा। गंगा नदी पर गांधी सेतु के समानांतर पुल का काम मार्च 2024 में पूरा हो जाएगा।

छपरा में बनेगा छह लेन बाईपास, सीवान में फोर लेन

उन्‍होंने बताया कि छपरा में छह लेन के बाईपास का निर्माण होगा। सीवान से मशरख के बीच चार लेन सड़क का डीपीआर बन रहा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लाभ बिहार को मिले इसके लिए भरौली-बक्सर-हैदरिया चार लेन एलिवेटेड सड़क का डीपीआर अगले वर्ष जून तक बन जाएगा। मोकामा-मुंगेर सड़क के चौड़ीकरण का डीपीआर अप्रैल 2021 में बन जाएगा। मुजफ्फरपुर-बरौनी, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी और खगडिय़ा-पूर्णिया फोर लेन का डीपीआर बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी