Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की एंट्री, पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश

बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही पूरे राज्‍य में कई जगहों पर झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इस बार बिहार में दो दिन पहले ही मानसून की एंट्री हो गई है। अगले तीन दिनों तक अच्‍छी बारिश के आसार हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:17 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:42 PM (IST)
Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की एंट्री, पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश
बिहार में दो दिन पहले पहुंचा मानसून, जागरण फोटो।

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। दक्षिण पश्चिम मानसून ने बिहार में दस्तक दे दिया है। मानसून के प्रवेश करते हैं राज्य में झमाझम बारिश शुरू हो गई है । पटना सहित राज्‍य के लगभग सभी जिलों में आज शनिवार (12 जून) को मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। राज्‍य में अगले तीन दिनों तक अच्‍छी बारिश के आसार हैं। कल दोपहर से ही आकाश में काले बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे थे। रात में बादलों का रंग गहराता गया। पटना में सुबह करीब नौ बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक निकला। बिहार में दो दिन पहले ही मानसून की झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इस बार मानसून में अच्‍छी बारिश के आसार हैं।

1000 मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून समय से दो दिन पहले राज्य में दस्तक दिया है इस वर्ष मानसून के दौरान अच्छी बारिश होने की उम्मीद है । समान्यत: बिहार में मानसून के दौरान 1000 मिलीमीटर बारिश होती है। इस वर्ष भी उसी के आसपास बारिश होगी । शुक्रवार की रात को राज्य में मानसून के बादल मंडराने लगे थे। आज सुबह से ही प्रदेश की विभिन्न क्षेत्र में बारिश भी शुरू हो गई थी । राज्य में जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है। यह मानसून की बारिश किसानों के लिए वरदान का काम करती है । बिहार की कृषि पूरी तरह से मानसून पर निर्भर है। खासकर धान की फसल की रोपाई बादल से बरसे पानी से ही होता है । मानसून की बारिश के साथ ही कृषि कार्य भी तेजी से शुरू हो जाएंगे। धान का बिचड़ा डालने का काम काफी तेजी से चल रहा है । इसके अलावा बागवानी का काम भी तेज हो जाएगा।

मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानियों का कहना है कि यास तूफान के कारण इस बार अन्‍य प्रदेशों में भी मानसून का आगमन एक या दो दिन पहले हुआ है। बिहार में सामान्‍यत: 14 जून को पूर्णिया के रास्‍ते दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन होता है।

chat bot
आपका साथी