कोविड टीकाकरण में तीसरे नंबर पर रहा बिहार, कल और परसो दूसरी डोज पर रहेगा स्‍पेशल फोकस

Bihar Covid-19 Vaccination News बिहार कोरोना टीकाकरण के मामले में शनिवार को तीसरे पायदान पर रहा। बिहार में पांच लाख 39 हजार 324 डोज की तुलना में सर्वाधिक 12 लाख 15 हजार 125 डोज महाराष्ट्र में जबकि दूसरे स्थान पर छह लाख 70 हजार 338 डोज राजस्थान में दिया गया।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 01:08 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 01:08 PM (IST)
कोविड टीकाकरण में तीसरे नंबर पर रहा बिहार, कल और परसो दूसरी डोज पर रहेगा स्‍पेशल फोकस
बिहार में कोविड टीकाकरण को गति देने पर जोर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update News: बिहार में शनिवार को कुल 11 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। नए संक्रमित राज्य के सात जिलों में मिले हैं।  पटना और सुपौल जिले में तीन-तीन, अररिया में एक, बेगूसराय में एक, भोजपुर में एक, कटिहार में एक और किशनगंज जिले में एक नए संक्रमित मिले हैं। राज्य के शेष 31 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं पाए गए हैं। सरकार कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार व मंगलवार को वैक्सीन की दूसरे डोज की संख्या बढ़ाने पर फोकस करेगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शनिवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह दूसरी डोज के टीकाकरण के लिए अपने स्तर से माइक्रो प्लान तैयार कर लें। साथ ही अपने जिले में दूसरी डोज के लिए अलग से डेडीकेटेड सेशन सुनिश्चित कराएं। आवश्यक हो तो कुछ सेंटरों को दूसरी डोज के लिए तैयार करे। जिलाधिकारियों के खुद योजना बनाने का निर्देश दिया गया है।

टीकाकरण में तीसरे पायदान पर रहा बिहार

बिहार कोरोना टीकाकरण के मामले में शनिवार को तीसरे पायदान पर रहा। बिहार में पांच लाख 39 हजार 324 डोज दिया गया। इसकी तुलना में सर्वाधिक 12 लाख 15 हजार 125 डोज महाराष्ट्र में जबकि दूसरे स्थान पर छह लाख 70 हजार 338 डोज राजस्थान में दिया गया। बिहार में सर्वाधिक 34014 डोज वैशाली जिले में, समस्तीपुर जिले में 33882 डोज, मुजफ्फरपुर जिले में 29389 डोज, पटना जिले में 28911 डोज और पश्चिम चंपारण जिले में 26909 डोज दिया गया। सबसे कम 264 डोज जमुई जिले में दिया गया।

बिहार को मिली दस लाख डोज, सितंबर में मिलनी है सवा करोड़ डोज

टीकाकरण के लिए शनिवार को कुल 10 लाख डोज मिली हैं। सितंबर में बिहार को सवा करोड़ डोज मिलनी हैं। यह माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में फिर पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध हो जाएगी। विभाग की चिंता है कि राज्य में पहली डोज लेने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है। इसके अनुपात में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या को और तेज किया जाना है। इसी को लेकर जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे माइक्रोप्लान तैयार करें, जिसमें आशा और एएनएम को लगाएं, जो दूसरी डोज के लिए लोगों को मोबलाइज करें। राज्य में अभी तक कुल तीन करोड़ 92 लाख 17 हजार 255 डोज दी गई है, जिसमें तीन करोड़ 26 लाख 52 हजार 434 लोगों को पहली डोज, जबकि सिर्फ 65 लाख 64 हजार 821 लोगों को ही दूसरी डोज दी गई है।

chat bot
आपका साथी