बिहार की आधी आबादी ने लगवा लिया कोरोना का टीका, फिर भी सरकार को सता रही है एक चिंता

Bihar CoronaVirus Vaccination News 2011 की जनसंख्या के अनुसार राज्य में कुल 7.22 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है इनमें से अबतक 5236241 लोगों को ही टीके की दोनों डोज दी गई है। जबकि 26846382 लोगों को पहली डोज दी गई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 10:27 AM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 10:27 AM (IST)
बिहार की आधी आबादी ने लगवा लिया कोरोना का टीका, फिर भी सरकार को सता रही है एक चिंता
बिहार में कोविड टीकाकरण का अपडेट यहां जानें। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Covid-19 Vaccination Upate News: बिहार में कोविड टीके की पहली और दूसरी डोज में बड़ा अंतर है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान (Covid Vaccination Drive) के क्रम में 19 अगस्त तक जहां 52.36 फीसद ने टीके ही पहली डोज ली तो वहीं महज 7.3 फीसद लोगों को ही दूसरी डोज लग पाई है। टीकाकरण के इस आंकड़े में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। सरकार ने इस फासले को दूर करने के लिए नई व्‍यवस्‍था बनाई है। अब टीके की दूसरी डोज लेने वाले लोगों के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। साथ ही सभी जिला मुख्‍यालय में 24 घंटे कार्यरत रहने वाले टीकाकरण केंद्राें को शुरू किया जा रहा है। राज्‍य सरकार ने दिसंबर तक छह करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 2011 की जनसंख्या के अनुसार राज्य में कुल 7.22 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है इनमें से अबतक 52,36,241 लोगों को ही टीके की दोनों डोज दी गई है। जबकि 2,68,46,382 लोगों को पहली डोज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 19 अगस्त तक लगाई गई वैक्सीन के आंकड़ों के आधार पर जिलावार विवरण तैयार कराकर उसका डाटा जारी किया है।  राज्य में अब तक 52.36 फीसद लोगों ली ने टीके की पहली डोज 7.3 फीसद लोग ले चुके हैं कोविड वैक्‍सीन की दोनों डोज स्वास्थ्य विभाग ने 16 जनवरी से 19 अगस्त तक के आंकड़े जारी किए

आंकड़ों के अनुसार 19 अगस्त तक राज्य में 37.2 प्रतिशत को पहली और और 7.3 फीसद को दूसरी डोज दी गई है। वैक्सीनेशन के समेकित आंकड़े को देखें तो 7.22 करोड़ में से 3.20 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब तक राज्य में 44.44 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली या दोनों डोज लग चुकी है।

कुछ प्रमुख जिलों पर एक नजर

जिला     पहला टीका      दोनों टीके

पटना      2595408      914323

नालंदा    806599       179410

पूर्णिया    874657       182754

भागलपुर  932230      182223

गया       1019147     213498

मुजफ्फरपुर 1143201   208542

बेगूसराय   756607     121725

बक्सर    440878       83231

chat bot
आपका साथी