कारोबारियों की समस्या के समाधान के लिए हर जिले में होंगे नोडल पदाधिकारी, उप मुख्‍यमंत्री ने दिया भरोसा

बैठक में 250 व्यापारी शामिल हुए। छपरा के वरुण प्रकाश ने कहा कि उन्होंने कैट के माध्यम से छपरा में 100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाने की अनुमति मांगी थी। जिला प्रशासन ने नहीं दी। उपमुख्यमंत्री ने इसपर संज्ञान लेते हुए सारण डीएम को तुरंत समाधान का निर्देश दिया।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:04 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:04 AM (IST)
कारोबारियों की समस्या के समाधान के लिए हर जिले में होंगे नोडल पदाधिकारी, उप मुख्‍यमंत्री ने दिया भरोसा
बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तार किशोर प्रसाद। फाइल फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के साथ वर्चुअल संवाद में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) ने व्यावसायिक समस्याओं के समाधान के लिए हर जिले में नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने का आश्वासन दिया। इसकी जानकारी कैट के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने दी है। उपमुख्यमंत्री के समक्ष कैट के सदस्यों के साथ ही अन्य कारोबारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपनी समस्याएं रखीं। चेयरमैन कमल नोपानी व कटिहार के व्यापारी अनिल ने भी अपनी बात रखीं। उप मुख्‍यमंत्री ने सबकी बातें गंभीरता से सुनीं।

250 व्‍यवसायियों से रूबरू हुए तार किशोर प्रसाद

बैठक में 250 व्यापारी शामिल हुए। छपरा के वरुण प्रकाश ने कहा कि उन्होंने कैट के माध्यम से छपरा में 100 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाने की अनुमति मांगी थी। जिला प्रशासन ने नहीं दी। उपमुख्यमंत्री ने इसपर संज्ञान लेते हुए सारण डीएम को तुरंत समाधान का निर्देश दिया। ऑल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कमलेश ङ्क्षसह, राजीव केजरीवाल, महावीर बिदेसरीया, मुंगेर से मनोज शाह, ललन ठाकुर, बिनोद पोद्दार, इंदू अग्रवाल, गणेश खेमका, शशि शेखर रस्तोगी, बासु सर्राफ, मुकेश नंदन, पूर्णिया से प्रहलाद आदि शामिल हुए।

जर्नलिस्ट हेल्प ग्रुप से घर पहुंचेगी राहत

पटना। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले मीडियाकर्मी व उनके परिवार को राहत पहुंचाने के लिए जर्नलिस्ट हेल्प ग्रुप बनाया गया है। किसी साथी के कोरोना से संक्रमित होने की आशांका पर उसके घर से ही जांच करवाने की व्यवस्था की गई है। वैसे पत्रकार जिनके संक्रमित होने पर दवा लाने वाला भी कोई नहीं है, उनके घर या अस्पताल में दवा भी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। फोन पर डॉक्टरों की सलाह, जरूरत पडऩे पर ऑक्सीजन सिलेंडर और पारा मेडिकल स्टॉफ की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। समाजसेवी रमेश मिश्रा ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 9431381653 पर अपना नाम और संस्थान का नाम भेजने पर ग्रुप में शामिल हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी