बाढ़ पीड़ितों के खाते में बिहार सरकार ने ट्रांसफर किए 6000 रुपये, SMS से मिलेगी सूचना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की जिसमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितो के खाते में छह हजार रुपये की राशि निर्गत की गई।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 03:18 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:08 PM (IST)
बाढ़ पीड़ितों के खाते में बिहार सरकार ने ट्रांसफर किए 6000 रुपये, SMS से मिलेगी सूचना
बाढ़ पीड़ितों के खाते में बिहार सरकार ने ट्रांसफर किए 6000 रुपये, SMS से मिलेगी सूचना

 पटना, जेएनएन। बाढ़ से पीड़ित बिहार के 227650 परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये का भुगतान किया गया है। इस राशि का ट्रांसफर एनआइसी के सहयोग से पीएफएमएस के जरिये सीधे लाभार्थियों के खाते (डीबीटी- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) में ट्रांसफर किया जा रहा है, जिसकी सूचना उन्हें एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया है। पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के इतने परिवारों को उनके खाते में जो राशि भेजी गई है वह 136 करोड़ 98 लाख 94 हजार रु है। सहायता राशि जिलों के प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में भेज दी गई है, जो उन्हें 48 घंटे के अंदर प्राप्त हो जाएगी।

बता दें कि बाढ़ग्रस्त 15 जिलों के 95 प्रखंडों के 616 पंचायतों में करीब 722000 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से प्रभावित परिवारों को निर्धारित सहायता राशि प्रति परिवार 6000 रुपए की दर से रिलीफ का भुगतान किया जाना है। यह राशि उनके बैंक खाते में जाएगी। इसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। 227600 परिवारों को आज उनके खाते में राशि भेजी गई है जो 48 घंटे के अंदर मिल जाएगी।

पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल 2,27,649 सत्यापित परिवारों को 6000 रुपये प्रति परिवार की दर से कुल 1,36,58,94,000 रुपये अनुग्रह सहायता राशि का ट्रांसफर पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सीधे लाभार्थियों के खाते में किया गया।

शेष परिवारों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। सत्यापन होने के बाद उनहें भी अनुग्रह सहायता राशि का वितरण जल्द ही किया जायेगा। 

chat bot
आपका साथी