बिहार सरकार ने निर्धारित किया शुल्क, सीटी स्कैन के लिए 3 हजार से अधिक नहीं ले सकेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल

कोरोना के बीच राज्य में सीटी स्कैन के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल व क्लीनिक द्वारा लिए जा रहे अलग-अलग शुल्क पर बिहार सरकार सख्त हो गई है। अब सीटी स्कैन के लिए तीन हजार से अधिक रुपये नहीं लिए जा सकेंगे।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:18 PM (IST)
बिहार सरकार ने निर्धारित किया शुल्क, सीटी स्कैन के लिए 3 हजार से अधिक नहीं ले सकेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल
बिहार में सिटी स्कैन के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है।

ऑनलाइन डेस्क, पटना। कोरोना के बीच राज्य में सीटी स्कैन के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटल व क्लीनिक द्वारा लिए जा रहे अलग-अलग शुल्क पर बिहार सरकार सख्त हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने सिटी स्कैन के लिए रेट फिक्स कर दिया है। अब सिंगल सिटी स्कैन के लिए 2500 रुपये देने होंगे। वहीं मल्टी सिटी स्कैन के लिए 3000 रुपये का शुल्क लगेगा। यह राशि सभी टैक्सों को जोड़कर ली जाएगी। निदेशक प्रमुख डॉ. नवीन चंद्र प्रसाद ने पत्र जारी करते हुए कहा कि तय राशि से ज्यादा अगर मरीज से पैसे लिए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

सीटी स्कैन के नाम पर की जा रही थी वसूली

बता दें कि बिहार में आरटी पीसीआर जांच की रिपोर्ट देर से मिलने पर अधिकतर मरीज अब सीटी स्कैन को तरजीह देते हैं। चिकित्सक भी मरीजों से सीटी स्कैन कराने की सलाह दे रहे हैं। इस बीच कोरोना आशंकित की बढ़ती संख्या को देख निजी क्लीनिक व हॉस्पिटल सीटी स्कैन के नाम पर मनमाना पैसा लेने लगे थे। 4800 रुपये मरीजों से लिए जा रहे थे। कहीं-कहीं इससे भी अधिक राशि वसूलने का मामला सामने आया था। ऐसे में मरीजों से सीटी स्कैन के नाम पर वसूली होने लगी थी। ऐसे में शनिवार को बिहार सरकार ने इसके लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है। साथ ही कहा है कि निर्धारित राशि से अधिक लेने की शिकायत पर कार्रवाई भी की जाएगी। 

66686 ने कोरोना से बचाव का टीका लिया

राज्य ब्यूरो, पटना :  राज्य में कोरोना से बचाव के टीकाकरण अभियां में रविवार से और तेजी आएगी।  रविवार से 18-44 उम्र के लोगों के टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को 45-59 और 60 से ज्यादा उम्र वालों के टीका अभियान में 66,686 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया। आज 27547 लोगों को टीके की पहली और 39139 को दूसरी डोज दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जानकारी दी कि 45-59 उम्र के 14966 लोगों ने अपना पहला टीका जबकि 18611 ने दूसरा टीका लगवाया। इनके अतिरिक्त आज ही 60 से ज्यादा उम्र के 7705 ने टीके की पहली डोज ली। जबकि 19253 को दूसरी डोज दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 16 जनवरी से 8 मई 2021 के बीच 7927276 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। विभाग के अनुसार 6314144 लोगों ने अबतक पहला टीका और 1613132 ने दोनों टीके लिए हैं।

chat bot
आपका साथी