बिहार के 40 कलाकारों को सरकार ने दिया सम्‍मान, हर जिले से एक हस्‍तशिल्‍प को विकसित करने की तैयारी

Bihar Kala Samman बिहार के 40 कलाकारों को राज्‍य सरकार ने किया सम्‍मानित उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- हर जिले की एक हस्तशिल्प बनेगी वहां की खास पहचान शिल्‍पकारों की मदद के लिए सरकार ने बनाया है रिवाल्‍विंग फंड

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:37 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:37 AM (IST)
बिहार के 40 कलाकारों को सरकार ने दिया सम्‍मान, हर जिले से एक हस्‍तशिल्‍प को विकसित करने की तैयारी
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन। फाइल फोटो

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार सरकार हर जिले में एक हस्तशिल्प को विकसित करेगी। इसे जिले की पहचान बनाया जाएगा। हस्तशिल्प एवं शिल्पकारों के विकास के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। ये बातें गुरुवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में बिहार संग्रहालय में आयोजित राज्य पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं। इस अवसर पर राज्य कोने-कोने से आए 40 शिल्पियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वर्ष 2017-18 के लिए प्रदान किया गया।  मंत्री ने कहा कि राज्य पुरस्कार की राशि 22 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। साथ ही राज्य मेधा पुरस्कार की राशि अब 11 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है। शिल्पकारों की मदद के लिए सरकार ने एक करोड़ 31 लाख का रिवाल्विंग फंड तैयार किया है।

कलाकार कभी गरीब नहीं होता

पद्मश्री बौआ देवी ने कहा कि कलाकार कभी गरीब नहीं होता है। कलाकारों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। एक न एक दिन उनकी पहचान बनेगी। वहीं वरिष्ठ कलाकार डा. रानी झा ने कहा कि कलाकारों ने प्रदेश की पहचान दुनियाभर में बनाई है।

इन कलाकारों को मिला राज्‍य पुरस्‍कार

सम्मानित कलाकार : कला

हेमा देवी : पेपरमेशी, पवन कुमार सागर : मंजूषा कला, सांत्वना सिंह : मेटल क्राफ्ट, राजेंद्र साह : लाह शिल्प, पप्पू कुमार : सिक्की कला, रूपेश कुमार :  टेराकोटा, खुशबु कुमारी : टिकुली कला, गोपाल प्रसाद : काष्ठ कला , गणेश प्रसाद : पाषाण कला, नूतन बाला : मिथिला पेंटिंग, नलिनी शाह : मिथिला पेंटिंग, दिनेश कुमार पासवान : मिथिला पेंटिंग, सुरेंद्र पासवान : मिथिला पेंटिंग , अंजु देवी मिश्र : मिथिला पेंटिंग, इंद्रकांत झा : मिथिला पेंटिंग, डा. रानी झा : मिथिला पेंटिंग, ममता देवी : मिथिला पेंटिंग, अमित कुमार झा: मिथिला पेंटिंग, प्रियांशु कुमार : मिथिला पेंटिंग, रौशन कुमार : मिथिला पेंटिंग

राज्य मेधा पुरस्कार

सम्मानित कलाकार : कला

मीना देवी : एप्लिक, नीलम भारती :  एप्लिक, रिंकू देवी : सूजनी कला , सोनी कुमारी : सूजनी कला , कुमारी किरण : वेणु शिल्प, जितेंद्र कुमार राय : सिक्की कला , दिनेश पंडित : टेराकोटा , शिव शंकर पंडित : टेराकोटा, सोनी कुमारी : टिकुली कला, उमेश ठाकुर : काष्ठ कला, रूपा कुमारी : जूट शिल्प, विभा श्रीवास्तव : क्रोशिया शिल्प, सुशील विश्वकर्मा : बुनाई शिल्प, अनिता पांडेय : भोजपुरी पेंटिंग, संजीव कुमार झा : मिथिला पेंटिंग , पूजा कुमारी : मिथिला पेंटिंग, रजनी कुमारी : मिथिला पेंटिंग, स्नेहा दास : मिथिला पेंटिंग, रंजू देवी : मिथिला पेंटिंग, परीक्षण पासवान : मिथिला पेंटिंग

chat bot
आपका साथी