बिहार के बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए बड़ी खबर, बहुत जल्‍द बदल जाएगा आपके घर का मीटर

Bihar Electricity News बिहार के सभी घरों में नजर आएंगे स्मार्ट प्री पेड मीटर ग्रामीण इलाके में भी स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने की योजना तैयार इसके बाद बिल का इंतजार हो जाएगा बंद कैबिनेट की मंजूरी को भेजा जा रहा प्रस्ताव

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:03 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:03 PM (IST)
बिहार के बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए बड़ी खबर, बहुत जल्‍द बदल जाएगा आपके घर का मीटर
बिहार में बिजली कंपनी ने तेज किया स्‍मार्ट मीटर का अभियान। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Electricity Consumers Alert News: बिजली कंपनी ने अब मिशन 42 माह के लक्ष्य के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देना शुरू किया है। इसके तहत यह योजना बन रही कि अगले 42 महीने में सूबे के सभी घरों में स्मार्ट प्री पेड मीटर (Smart Prepaid Electricity Meter) लगा दिए जाएं। सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने की योजना से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा रहा। बिजली कंपनी से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार नई योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने की योजना शुरू होगी। छोटे शहरों को भी शामिल किया जा रहा। जिन छोटे शहरों में कनेक्शन की संख्या अधिक है वहां प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।

अलग-अलग क्षेत्र चिह्नित कर योजना का क्रियान्वयन

बिजली कंपनी के संबंधित अधिकारी ने बताया कि एक साथ सभी इलाके में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने का काम आरंभ नहीं होगा। योजना यह बनी है कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार मेे अलग-अलग क्षेत्र चिह्नित कर लिए जाएं। कौन से इलाके में कब स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने का काम आरंभ होगा इसकी पूरी योजना पहले से तय रहेगी। एक क्षेत्र में काम पूरा किए जाने के बाद ही दूसरे क्षेत्र में काम आरंभ किया जाएगा। अगले 42 महीने में सभी जगहों का काम पूरा हो जाए इस लक्ष्य के साथ काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

नई कंपनियों को भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से जोड़ेंगे

वर्तमान में बिजली कंपनी सरकारी क्षेत्र की एक कंपनी को स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाए जाने के काम से जोड़ा हुआ है। काम वृहत होने की वजह से अब यह सोचा जा रहा है कि अलग-अलग अन्य कंपनियों को भी इस काम से जोड़ा जाए। एक से अधिक कंपनियों को काम देने पर लक्ष्‍य जल्‍दी हासिल कर लिये जाने की उम्‍मीद है।

chat bot
आपका साथी