Bihar Election 2020: पप्‍पू यादव छात्रों को मोटर साइकिल तो छात्राओं को देंगे स्कूटी, जारी किया प्रतिज्ञा पत्र

Bihar Assembly Election 2020 बिहार संवारने को पप्पू यादव ने प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में बकायदा शपथ पत्र के साथ प्रतिज्ञा पत्र जारी किया। राज्य की जनता से बिहार को संवारने के लिए तीन साल जाप को देने की मांग की।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:10 PM (IST)
Bihar Election 2020: पप्‍पू यादव छात्रों को मोटर साइकिल तो छात्राओं को देंगे स्कूटी, जारी किया  प्रतिज्ञा पत्र
जाप प्रमुख पप्‍पू यादव की फाइल फोटो।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembly Election 2020:  राज्य मे इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election)  को लेकर जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने 24 सितंबर गुरुवार को पार्टी का प्रतिज्ञा पत्र जारी कर दूसरे दलों पर दबाव बढ़ा दिया है। पप्पू ने प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में बकायदा शपथ पत्र के साथ प्रतिज्ञा पत्र (Pledge letter) जारी किया।

30 साल दो भाइयों को दिए, मुझे तीन साल दे दीजीए

पप्पू यादव ने राज्य की जनता से बिहार को संवारने के लिए तीन साल जाप (लोकतांत्रिक) को देने की मांग की। कहा, शपथ पत्र के वादों को वे पूरा करेंगे। प्रतिज्ञा पत्र को राजनीति नहीं बल्कि समाज शास्त्र  के रूप में देखने का अनुरोध करते हुए पप्पू ने कहा कि आपने 30 साल दो भाइयों को दिए। अब मुझे बिहार को संवारने के लिए तीन साल दें। उन्होंने कहा वे बिहार को विकसित, रोजगारोन्मुखी और अपराधमुक्त बनाएंगे और फॉरवर्ड-बैकवर्ड, हिन्दू-मुस्लमान और मंडल-कमंडल  जैसे शब्दों को बिहार से उखाड़ देंगे।

सभी समुदायों को मिलेगा बराबर हक

उन्होंने प्रतिज्ञा पत्र को ज्ञान, संघर्ष और परिश्रम का दस्तावेज बताया। कहा, जाप का लक्ष्य वर्तमान बिहार को बदलना है। सभी समुदायों को समान हक और सम्मान देने के लिए सभी वर्गों के एक-एक उप मुख्यमंत्री उनकी सरकार में बनाए जाएंगे।

कुछ प्रमुख घोषणाएं :

- इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को मोटर साइकिल देंगे।

- इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने वाली छात्राओं को देंगे स्कूटी।

- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऋण की राशि चार लाख से 10 लाख लाख होगी।

- शिक्षा में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और मानविकी सिद्धांत पर दिया जाएगा जोर।

- उनकी सरकार उच्च तकनीकी और आधुनिक शोध संपन्न शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराएगी।

- प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक सभी के लिए समान और निशुल्क शिक्षा व्यवस्था।

- प्राथमिक शिक्षा में मैथिली-मगही-भोजपुरी को  प्राथमिकता

- रसोइये, विकास मित्र से लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं तक का मानदेय बढ़ाया जाएगा।

- वृद्धावस्था पेंशन पांच सौ से बढ़ाकर तीन हजार रुपये की जाएगी।

chat bot
आपका साथी