Bihar Election 2020: बिहार में हवाई दुर्घटना से बचे BJP MP मनोज तिवारी, आधे घंटे हवा में लटका रहा हेलिकॉप्‍टर

Bihar Assembly Election 2020 बिहार में आज बीजेपी सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी हवाई दुर्घटना से बाल-बाल बचे। तकनीकी खराबी के बाद उनका हेलिकॉप्‍टर आधे घंटे तक हवा में लटका रहा। बाद में पटना एयरपोर्ट पर उसकी सेफ लैंडिंग कराई गई।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:19 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:24 PM (IST)
Bihar Election 2020: बिहार में हवाई दुर्घटना से बचे BJP MP मनोज तिवारी, आधे घंटे हवा में लटका रहा हेलिकॉप्‍टर
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की फाइल तस्‍वीर एवं उनका हवाई दुर्घटना से बचा हेलिकॉप्‍टर।

पटना, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गुरुवार की सुबह एक बड़ी हवाई दुर्घटना (Air Accident) टली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद (BJP MP) व भोजपुरी स्‍टार (Bhojpuri Star) मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के हेलिकॉप्‍टर (Helicopter) में उड़ान के दौरान (Mid Air) ही तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्‍त होने से बचा। विदित हो कि इसके कुछ ही दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का हेलिकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। हालांकि, उस दौरान मंत्री हेलिकॉप्‍टर से उतर चुके थे।

बेतिया जाते वक्‍त हेलिकॉप्‍टर में आई खराबी

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 10:50 बजे मनोज तिवारी पटना एयरपोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए बेतिया (Bettiah) के लिए हेलिकॉप्‍टर से रवाना हुए। हेलिकॉप्‍टर के बेतिया पहुंचने के पहले हवा में ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण उसका रेडियो संपर्क टूट गया। इस कारण वह बेतिया में लैंड (Landing in Bettiah) नहीं कर सका।

पटना एयरपोर्ट के ऊपर आधे घंटे तक मंडराया

मनोज तिवारी के लेकर हेलिकॅप्‍टर वापस पटना एयरपोर्ट रवाना हो गया, लेकिन यहां भी उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffice Control) से संपर्क नहीं हो सका। इस कारण हेलिकॉप्‍टर करीब आधे घंटे तक हवा में ही मंडराता रहा। बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क के बाद उसकी सेफ लैंडिंग कराई गई।

chat bot
आपका साथी