Bihar B.Ed. Entrance: बिहार के 11 शहरों में होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, मंगलवार तक कर सकते आवेदन

Bihar B.Ed. Entrance Test Date and Place नामांकन के लिए एक लाख 38 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस वर्ष भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 10:34 PM (IST)
Bihar B.Ed. Entrance: बिहार के 11 शहरों में होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, मंगलवार तक कर सकते आवेदन
बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए चल रही तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar B.Ed. Entrance Test: बिहार में 350 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड में नामांकन के लिए पांच जून को अंतिम समय सीमा समाप्त हो चुकी है। अब विलंब शुल्क के साथ आठ जून तक फार्म भर सकते हैं।  अब तक इन कॉलेजों में नामांकन के लिए एक लाख 38 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस वर्ष भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। अब तक सबसे अधिक पटना से 40046 ऑनलाइन आवेदन आए हैं।

नौ और 10 जून तक कर सकेंगे स्‍पेशल फीस का भुगतान

इंट्रेंस टेस्ट के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी डॉ. अशोक मेहता ने बताया कि पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि समय संपन्न हो चुकी है। छह से आठ जून तक पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकते हैं। नौ एवं 10 जून को स्पेशल फीस भुगतान के लिए समय रखा गया है। फार्म में सुधार नौ और 10 को किया जा सकता है।

11 जिलों में 11 जुलाई को परीक्षा संभावित

नोडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए 11 जिलों में 11 जुलाई को बीएड इंट्रेंस टेस्ट की संभावित तिथि तय की गई है। यदि सरकार की ओर से अनुमति दी जाती है, तो इसी तिथि को परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और हाजीपुर में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। पिछले बार 10 केंद्र थे, इस बार हाजीपुर शहर को केंद्र बनाया गया है। बीएड के लिए आए 1.38 लाख आवेदन विलंब शुल्क के साथ आज तक भर सकेंगे फार्म सबसे अधिक पटना जिले से आए आवेदन 11 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

जानें कहां से कितने आए आवेदन

जिला - आवेदन

पटना : 40046, मुजफ्फरपुर : 16008, गया : 15264, दरभंगा : 13077, भागलपुर : 9985, आरा : 9207, मधेपुरा : 8499, पूर्णिया : 8265, छपरा : 4649, हाजीपुर : 4465, मुंगेर : 4349

chat bot
आपका साथी