बिहार के डीजीपी एसके सिंघल बोले- शराब कारोबारी से संलिप्ता मिली तो बर्खास्त होंगे पुलिसकर्मी

डीजीपी एसके सिंघल ने पुलिस अफसरों और जवानों को शराब न पीने की शपथ दिलाई। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। इसे सख्ती से लागू कराने की हर कोशिश की जाएगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:20 PM (IST)
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल बोले- शराब कारोबारी से संलिप्ता मिली तो बर्खास्त होंगे पुलिसकर्मी
पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में शराब न पीने की शपथ लेते पुलिस पदाधिकारी।

जागरण टीम, पटना : नशा मुक्ति दिवस पर शुक्रवार को राजधानी के सरदार पटेल स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एसके सिंघल ने पुलिस अफसरों और जवानों को शराब न पीने की शपथ दिलाई। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। इसे सख्ती से लागू कराने की हर कोशिश की जाएगी। इसमें जो भी पुलिस अफसर और कर्मी लापरवाही बरतेंगे या उनकी शराब कारोबारियों के साथ संलिप्तता पाई जाएगी उन्हें सीधे तौर पर पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। डीजीपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस का महकमा काफी बड़ा है। इसमें कुछ लोग गलत गतिविधि में नहीं होंगे, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। लेकिन, हम सभी का फर्ज बनता है कि गलत करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। 

#WATCH | Patna: Bihar DGP SK Singhal administers an oath to all Police personnel at the Police HQ to ensure implementation of liquor ban in the state, and personally abide by the ban too. pic.twitter.com/DTXloFSJXb— ANI (@ANI) November 26, 2021


राज्य में शराबबंदी को स्ख्ती से लागू कराय जाएगा

डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने में हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। राज्य में शराबबंदी को स्ख्ती से लागू कराय जाएगा। इसमें समाज के साथ पुलिस महकमे की भी भूमिका अहम है। डीजीपी ने सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई भी पुलिस जवान शराब मामले में लिप्त पाया जाएगा तो वह बच नहीं पाएगा। ऐसे कर्मी को बर्खास्त कर दिया जाएगा। 

शामुक्ति दिवस पर मुख्‍यमंत्री के हाथों पुरस्‍कृत होने वाले कर्मी-अफसर

बिहार पुलिस

कुमार आशीष, एसपी किशनगंज

मो. अमानुल्लाह खान, पुलिस उपाधीक्षक, मद्य निषेध इकाई पटना

दीपांकर श्रीज्ञान,  पुलिस निरीक्षक, मद्य निषेध प्रभाग, पटना

उदय शंकर, पुलिस निरीक्षक, मद्य निषेध प्रभाग, पटना

मो. अली साबरी, पुलिस निरीक्षक, मद्य निषेध प्रभाग, पटना

मो सुआउद्दीन, पुलिस निरीक्षक सह एएलटीएफ प्रभारी, मुजफ्फरपुर

नीरज कुमार तिवारी, कचौरिया थानाध्यक्ष, बांका

अमित कुमार पाल, पीटीसी 407, मद्य निषेध प्रभाग, पटना

सोनू कुमार, सिपाही, मद्य निषेध प्रभाग, पटना

इंद्रदेव यादव, सिपाही, शेखपुरा जिला बल

अनुरंजन कुमार, सिपाही,

धर्मेंद्र बेसरा, सिपाही

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग

प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, मद्य निषेध, गया

सीमा चौरसिया, अधीक्षक, मद्य निषेध, औरंगाबाद

अभय कुमार मिश्रा, अधीक्षक, मद्य निषेध, अरवल

देवव्रत कुमार, निरीक्षक, समेकित जांच चौकी, मोहनिया कैमूर

चंदन कुमार, निरीक्षक, मद्य निषेध, भागलपुर

विजय कुमार, निरीक्षक, मद्य निषेध, नालंदा

प्रमोद कुमार, अवर निरीक्षक, मद्य निषेध, बांका

कुश कुमार, अवर निरीक्षक प्रशिक्षु, मद्य निषेध, सारण

रवि कुमार, सिपाही, मद्य निषेध, सारण

विक्की कुमार, सिपाही, मद्य निषेध, भोजपुर

आम्रपाली कुमारी, सिपाही, मद्य निषेध, पटना

प्रियरंजन भारती, सिपाही, मद्य निषेध, नवादा

साकेत सुमन, सिपाही, मद्य निषेध, वैशाली

दिलीप कुमार, सिपाही, मद्य निषेध, बांका

शिक्षा विभाग

रमेश चंद्र, सहायक निदेशक, जनशिक्षा, बिहार, पटना

जागरूकता गीत के रचनाकार

chat bot
आपका साथी