Bihar Crime News: भोजपुर में सुबह-सुबह हत्‍या के बाद मचा बवाल, पहले दिन ही हवा हो गए लॉकडाउन के प्रावधान

Bihar Crime News बिहार के भोजपुर में लॉकडाउन के पहले दिन ही इसके प्रावधान तब हवा होते दिखे जब एक हत्‍या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। क्‍या है मामला जानिए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:25 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 05:17 PM (IST)
Bihar Crime News: भोजपुर में सुबह-सुबह हत्‍या के बाद मचा बवाल, पहले दिन ही हवा हो गए लॉकडाउन के प्रावधान
Bihar Crime News: भोजपुर में सुबह-सुबह हत्‍या के बाद मचा बवाल, पहले दिन ही हवा हो गए लॉकडाउन के प्रावधान

भोजपुर, जेएनएन। बिहार के भोजपुर में गुरुवार की सुबह हत्‍या का फेंके गए एक युवक के शव काे देखकर सनसनी फैल गई। घटना से गुस्‍साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लॉककडाउन के बावजूद भीड़ लग गई। लॉकडाउन की सख्‍ती की घोषणा के बावजूद पहले ही दिन इसके प्रावधान हवा हो गए। घटना भोजपुर जिले के धोबहा ओपी क्षेत्र क्षेत्र अन्तर्गत कड़रा मठ के समीप की है।

बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के कड़रा मठ के पास बुधवार की देर रात एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सड़क किनारे से उसका शव बरामद किया गया। मृतक 20 वर्षीय राकेश गोसाई धोबहा ओपी भदेयां गांव निवासी अशोक गोसाईं का पुत्र था। उसे सिर के पास गोली मारी गई।

आरा से रात में घर लौटते वक्‍त हुई वारदात

बताया जा रहा कि धोबहा ओपी के भदेयां गांव निवासी राकेश गोसाईं बुधवार को घर से आरा शहर गया था। रात में वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कड़रा मठ के समीप उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। रात करीब बारह बजे के बाद ग्रामीणों की नजर सड़क किनारे पड़े शव और बाइक पर पड़ी। इसके बाद भीड़ जमा हो गई।

उबाल पर ग्रामीणों का आक्रोश

इधर, सूचना मिलने पर धोबहा पुलिस गुरुवार की सुबह पहुंची। धोबहा ओपी प्रभारी लक्ष्मी पटेल ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस स्‍वजनों व अन्‍य लोगों से पूछताछ कर रही है। इस बीच गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख दया है। वे वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने के प्रयास में लगी है।

chat bot
आपका साथी