बिहार के बक्सर में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूटने पहुंचे 10 अपराधी, तीन को मार दी गोली

राजपुर थाना क्षेत्र के डीहरी गांव में शनिवार को सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े आठ से दस बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर तीन लोगों को जख्मी कर दिया जिनमें से एक को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 04:43 PM (IST)
बिहार के बक्सर में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूटने पहुंचे 10 अपराधी, तीन को मार दी गोली
गोली लगने से घायल सीएसपी संचालक से पूछताछ करती पुलिस।

संवाद सहयोगी, राजपुर (बक्सर): राजपुर थाना क्षेत्र के डीहरी गांव में शनिवार को सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े आठ से दस बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर तीन लोगों को जख्मी कर दिया, जिनमें से एक को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर राजपुर थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है। घायल सीएसपी संचालक के बयान के अनुसार गांव के ही कुछ युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 

आठ से दस लोगों ने दिया वारदात को अंजाम

सीएसपी संचालक नरसिंह सिंह ने बताया कि वह गांव में अपने घर के समीप ही पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। दिन में करीब 11: 30 बजे वह सीएसपी में बैठे थे, तभी 8 से 10 की संख्या में हथियारों से लैस कुछ स्थानीय युवक आए और केंद्र में प्रवेश करते ही मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनते ही घर से उनके भाई तथा चाचा दौड़े आए, तभी गोलीबारी करते हुए केंद्र पर रखे डेढ़ लाख रुपये लूट कर सभी हमलावर निकल भागे।

कर्बाइन से चलाई थी गोलियां

जख्मी नरसिंह ने बताया कि हमलावरों में गांव के आशुतोष राय के साथ आठ से दस अन्य युवक शामिल थे। घायल के अनुसार गोलीबारी करने वाले स्थानीय प्रखंड प्रमुख तथा यूपी के जेल में बंद गुड्डू राय की पत्नी सुनीता देवी के खास लोग हैं। सीएसपी संचालक के अनुसार गोली चलाने वालों में से एक सीआरपीएफ में कार्यरत है, जिसने अपने कार्बाइन से गोलियां चलाईं। वहीं, एक अन्य ने पिस्तौल से फायर किया है। इस गोलीबारी में उन्हें तथा उनके भाई विरजन सिंह को गोली छूकर निकल गई वहीं, उनके चाचा रामजीत सिंह पिता हरीनाथ सिंह को सीने तथा तथा हाथ में गोलियां लगी हैं। उन्हें गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी