Bihar Crime: बेगूसराय में कॉलेज जा रही छात्रा का दिन-दहाड़े अपहरण, पुलिस दर्ज नहीं कर रही एफआइआर

Bihar Crime बिहार के बेगूसराय में दिन-दहाड़े एक कॉलेज जा रही छात्रा का अपहरण कर लिया गया है। अपराधी हत्‍या की धमकी भी दे रहे हैं। दूसरी ओर स्‍वजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:53 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:53 AM (IST)
Bihar Crime: बेगूसराय में कॉलेज जा रही छात्रा का दिन-दहाड़े अपहरण, पुलिस दर्ज नहीं कर रही एफआइआर
बिहार के बेगूसराय में दिन-दहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

बेगूसराय, जागरण संवाददाता। बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र की शाहपुर पंचायत की एक नाबालिग महादलित छात्रा का कॉलेज जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद छात्रा के पिता प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए छौड़ाही ओपी का चक्कर काट रहे हैं। वहीं अपहर्ता छात्रा के स्वजनों को हत्या कर देने की धमकी दे रहे हैं।

घर से निकली छात्रा, हो गया अपहरण

इस संंबंध में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर पंचायत निवासी सुरेश दास द्वारा छौड़ाही ओपी पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विगत नौ अप्रैल को उनकी नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री मेघौल कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। परंतु, वापस घर नहीं आई। स्वजनों के साथ मिलकर काफी खोजबीन की गई तब दो दिन के बाद पता चला कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार वार्ड नंबर पांच निवासी बजरंगी यादव, खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के गोसाइमठ निवासी अंजलि कुमार, हसनपुर थाना क्षेत्र के खराज निवासी रणधीर दास एवं छौड़ाही ओपी क्षेत्र के भोजा निवासी नीतीश कुमार जो गांव में ही उनके घर के बगल में सैलून चलाता है, सबों ने मिलकर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है।

सूचना के बावजूद पुलिस बनी निष्क्रिय

आवेदन में कहा गया है कि जानकारी मिलते ही पुत्री के सकुशल बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन छौड़ाही पुलिस को दिया। आवेदन देने के तीन दिन हो चुके हैं। अब तक पुलिस जांच पड़ताल के लिए भी नहीं आई है। वहीं बजरंगी यादव एवं उसके गैंग के अन्य अपराधी मोबाइल नंबर 7361018248 से बार-बार धमकी भरा कॉल कर रहे हैं। अपहर्ता कह रहा है कि पुलिस के पास भागदौड़ किया तो पुत्री के साथ साथ तुम्हारे परिवार के लोगों की हत्या कर देंगे।

पुलिस का दावा: हो रही कार्रवाई

इस संबंध में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि आवेदन लेट से दिया गया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही छात्रा की सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें- सुनसान जगह पर घात लगाए तीन मनचलों ने गांव की युवती से की छेड़खानी, नवादा में प्राथमिकी दर्ज

chat bot
आपका साथी