Bihar Crime: वैशाली में आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी

वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला गांव में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से हमला किया गया। पुलिस से हाथा-पाई भी की गई। थानाध्‍यक्ष ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर किया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:04 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:49 AM (IST)
Bihar Crime: वैशाली में आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी
वैशाली में पुलिस टीम पर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से हमला, सांकेतिक तस्‍वीर ।

 जंदाहा (वैशाली), संवाद सूत्र । वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला गांव में एक मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से हमला किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं पुलिस के साथ र्दुव्‍यवहार किए जाने के आरोप में 10 लोगों को नामजद किया है।

पुलिस पर ईंट-पत्‍थर से हमला

बताया गया है कि थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक अवधेश प्रसाद पुलिस बल के साथ जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला गांव में एक मामले के अनुसंधान और छापेमारी में पहुंचे तो धर्मवीर राय सहित अन्य आरोपितों ने पुलिस बल के साथ हाथापाई शुरू कर दी। सभी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। थानाध्यक्ष की सूचना पर जब जंदाहा थाना से अवर निरीक्षक सुरेश कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अतिरिक्त बल के साथ वहां पहुंचे तो आरोपियों ने ईंट-पत्थर व लाठी-डंडा से हमला कर दिया।

दो सिपाही एवं दो चौकीदार जख्मी, बाकी ने किसी तरह बचाई जान

हमले में थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक अवधेश प्रसाद के अलावा दो सिपाही एवं दो चौकीदार जख्मी हो गए। इसके बावजूद आरोपितों ने हमला जारी रखा। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई। स्थानीय चौकीदार की पहचान पर मामले में रामपुर चकलाला निवासी धर्मवीर राय, राकेश कुमार, कुंदन कुमार, मनोज राय, सरोज राय, आनंदी राय, सुरेंद्र राय, मोहन राय, राजा कुमार यादव एवं जोगी राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी जख्मी पुलिसकर्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा में किया गया।

chat bot
आपका साथी