बिहार में कोरोना के घटते मामले तूफान से पहले की शांति तो नहीं, तीसरी लहर का खतरा अब नजदीक

Bihar Corona Virus Update News आपको यह भी जानना जरूरी है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर इसी महीने आने की आशंका आइआइटी कानपुर के विज्ञानियों ने जाहिर कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते से मामले बढ़ने लगेंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:47 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:47 AM (IST)
बिहार में कोरोना के घटते मामले तूफान से पहले की शांति तो नहीं, तीसरी लहर का खतरा अब नजदीक
बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले 50 से नीचे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Corona Virus Update: बिहार में कोविड की दूसरी लहर करीब-करीब समाप्त होने को है। सूबे से अमूमन अब रोज संक्रमण के 35 से 40 मामले ही मिल रहे हैं। राज्य के कुल 38 जिलों में से सोमवार को 19 जिलों में कोविड का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। अन्य जिलों में भी एक-दो मामले ही मिले हैं। सिर्फ समस्तीपुर से सात, गया से चार जबकि पटना से तीन नए पाजिटिव मिले हैं। कुल 37 पाजिटिव मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को दी। राज्य में सोमवार को 1.13 लाख लोगों को कोविड के टीके दिए गए। राज्य में अब तक 2.48 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस बीच आपको यह भी जानना जरूरी है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर इसी महीने आने की आशंका आइआइटी कानपुर के विज्ञानियों ने जाहिर कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते से मामले बढ़ने लगेंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि कोविड संक्रमण के मामले लगातार कम हुए हैं। रविवार से सोमवार के बीच 111589 टेस्ट किए गए जिसमें 0.03 फीसद रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। दोगुने मरीज अब स्वस्थ हो रहे हैं। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 71 कोरोना संक्रमितों ने इस महामारी को पराजित किया है। राज्य में अब स्वस्थ दर 98.61 फीसद है। कानपुर आइआइटी के विज्ञानियों के अनुसार अगले हफ्ते से कोविड की तीसरी लहर शुरू हो सकती है। इस लहर के दूसरी लहर की अपेक्षा कम खतरनाक होने का अनुमान लगाया गया है।

सूबे में संक्रमण के नए मामलों में कमी और तेजी गति से स्वस्थ होते लोगों की वजह से राज्य में अब कोविड के कुल 400 एक्टिव केस रह गए हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को किसी भी जिले से संक्रमण से मौत की कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई। बता दें कि पहली और दूसरी लहर मिलाकर राज्य में 9644 लोगों की जान जा चुकी है।

सोमवार को 1.13 लाख का टीकाकरण

कोविन पोर्टल से रात 8.30 बजे तक टीकाकरण के बार में जो जानकारी दी गई उसके अनुसार बिहार में सोमवार को 981 केंद्रों पर टीका देने की व्यवस्था की गई। इनमें चार केंद्र प्राइवेट अस्पताल में थे। आज के टीकाकरण अभियान के दौरान पटना में 32,586, गया में 10,639, मुजफ्फरपुर में 1451, भागलपुर में 959 जबकि पूर्णिया जिले में 4181 लोगों का टीकाकरण किया गया। 16 जनवरी से प्रारंभ टीका अभियान के तहत राज्य में 2,48,77,030 लोगों का टीका दिया गया है। 2,09,17,154 लोगों ने अब तक पहला टीका और 39,59,876 ने दोनों टीके लगवाए हैं।

chat bot
आपका साथी