Bihar CoronVirus News Alert: बिहार में सिर्फ 15 दिन में कोविड पहुंचा चरम पर, दो से 23 हजार हुए एक्टिव केस

महज 15 दिनों में कोरोना ने एक वर्ष पहले के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। तस्वीर की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां एक अप्रैल को राज्य में कोविड संक्रमण दर मात्र 0.80 तक थी आज बढ़कर 4.77 फीसद तक जा चुकी है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:49 PM (IST)
Bihar CoronVirus News Alert: बिहार में सिर्फ 15 दिन में कोविड पहुंचा चरम पर, दो से 23 हजार हुए एक्टिव केस
कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ाई गई, सांकेतिक तस्‍वीर।

पटना, सुनील राज। बिहार में कोरोना संक्रमण चरम पर है। महज 15 दिनों में कोरोना ने एक वर्ष पहले के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। तस्वीर की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां एक अप्रैल को राज्य में कोरोना की संक्रमण दर मात्र 0.80 तक थी वह आज बढ़कर 4.77 फीसद तक जा चुकी है। सरकार को इस बात का अंदेशा पहले से था कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ेंगे, जिसके बाद सरकार ने एहतियाती कदम उठाए। टेस्ट बढ़ाने से लेकर बाहर से आने वालों की रैंडम जांच तक की व्यवस्था बहाल की। बावजूद संक्रमण की रफ्तार को रोका नहीं जा सका। इस स्थिति में लगातार गिरवाट ही आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो आज राज्य में करीब 15 दिन बाद कोरोना के संक्रमित केस 1907 से बढ़कर 23724 तक पहुंच गए हैं। 15 दिन पहले एक दिन में जहां साढ़े चार सौ से पांच से संक्रमित रोज मिल रहे थे उनमें एक अप्रैल से लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। 450 संक्रमित से रोज बढ़ता-बढ़ता आंकड़ा आज प्रतिदिन साढ़े चार हजार संक्रमित तक पहुंच चुका है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य दर में लगातार गिरावट आई है। एक अप्रैल को राज्य की स्वास्थ्य दर जहां 98.69 थी वह आज घटकर 91.20 तक जा पहुंची है। अब सरकार परेशानी को बढ़ता देख जहां लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ा रही है वहीं अस्पतालों में बेड, अाइसीयू वार्ड, आइसीयू बेड, अधिक से अधिक वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की अतिरिक्त व्यवस्था में जुटी है। काेशिश इस बात की है कि में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालात पर काबू पाया जा सका।

तिथिवार आंकड़ों में की जुबानी कोरोना की कहानी :

तिथि- मिले संक्रमित- टेस्ट- एक्टिव केस- स्वास्थ्य दर फीसद में

01 अप्रैल- 488- 80262- 1907- 98.69

02 अप्रैल- 662- 63846- 2363- 98.52

03 अप्रैल- 836 -83982- 2941- 98.31

04 अप्रैल- 864- 67033- 3560- 98.08

05 अप्रैल- 935- 72418- 4143- 97.87

06 अप्रैल- 1080- 81314- 4954- 97.58

07 अप्रैल- 1527- 85050- 5925- 97.24

08 अप्रैल- 1911- 89704- 7504- 96.68

09 अप्रैल- 2174- 90751- 9357- 96.03

10 अप्रैल- 3469- 95112- 11998- 95.13

11 अप्रैल- 3756- 99023- 14695- 94.23

12 अप्रैल- 2999- 80018- 17052- 93.48

13 अप्रैल- 4157- 93523- 20148- 92.50

14 अप्रैल- 4786 -100134- 23724- 91.40

chat bot
आपका साथी