Bihar CoronVirus News Alert: बिहार में रोज टूट रहा कोविड संक्रमण का रिकॉर्ड ,सात दिन में दोगुना से ज्‍यादा हुई संक्रमण की रफ्तार

बिहार में सात दिन में संक्रमण दर 3.79 से बढ़कर 8.63 फीसद हो गई है। पहले मिल रहे थे 37 सौ संक्रमित अब आठ हजार से ज्यादा केस मिलने लगे। हर रोज कोविड-19 के नए केस मिलने का रिकॉर्ड बन रहा है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:09 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:15 PM (IST)
Bihar CoronVirus News Alert: बिहार में रोज टूट रहा कोविड संक्रमण का रिकॉर्ड ,सात दिन में दोगुना से ज्‍यादा हुई संक्रमण की रफ्तार
बिहार में बेकाबू हो रहा कोविड संक्रमण, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । बिहार में कोरोना वायरस की संक्रमण (Corona Virus cases in Bihar) दर बेकाबू होती जा रही है। अभी प्रदेश में रोजाना नए कोविड केस मिलने का रिकॉर्ड बन रहा है। 11 अप्रैल को 3756 नए केस मिले थे, जो बिहार में पिछले एक दिन में मिला सर्वाधिक केस था। इसके बाद तो हर रोज नए केस का रिकॉर्ड टूटता रहा। कल यानी रविवार को पूरे प्रदेश में आठ हजार से ज्‍यादा संक्रमित मिले हैं। जबकि मार्च के प्रारंभ में औसतन सात दिन में 224, उसके अगले सप्ताह 267 और 15-21 मार्च के बीच 544 संक्रमित मिल रहे थे। 22-28 मार्च के बीच रफ्तार थोड़ी बढ़ी और एक सप्ताह में 1386 पॉजिटिव मिले। अप्रैल के आते-आते राज्य से एक दिन में 488 संक्रमित मिलने शुरू हुए। उसके बाद 18 अप्रैल तक यह आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते आठ हजार से ज्यादा संक्रमित तक जा पहुंचा है।

सात दिन में ही दोगुना से ज्‍यादा फैला संक्रमण

18 अप्रैल को राज्य में पहली बार एक दिन में 8690 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बना। इसके पहले इतनी बड़ी संख्या में राज्य में संक्रमित नहीं मिले थे। नए संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ सात दिन की बात करें तो 11 अप्रैल को राज्य में संक्रमण दर 3.79 फीसद थी, जो 18 अप्रैल को बढ़कर  8.63 फीसद के पार हो गई है। आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं।

ऐसे बढ़ता गया संक्रमण का ग्राफ

तारीख : संक्रमित मिले : संक्रमण दर (फीसद में)

11 अप्रैल : 3756 : 3.79

12 अप्रैल : 2999 : 3.74

13 अप्रैल : 4157 : 4.44

14 अप्रैल : 4786 : 4.77

15 अप्रैल : 6133 : 6.05

16 अप्रैल : 6253 : 6.22

17 अप्रैल : 7870 : 7.82

18 अप्रैल : 8690 : 8.63

chat bot
आपका साथी