Bihar Coronavirus Update: डेढ़ लाख की जांच में कोरोना के तीन नए मरीज मिले, अब एक्टिव केस 29

प्रदेश से कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। इनमें दो मरीज पटना से जबकि एक कटिहार से मिला है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में शुक्रवार को 3.40 लाख लोगों को रात साढ़े आठ बजे तक कोविड के टीके लगाए गए थे।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:34 AM (IST)
Bihar Coronavirus Update: डेढ़ लाख की जांच में कोरोना के तीन नए मरीज मिले, अब एक्टिव केस 29
डेढ़ लाख लोगों की जांच, साढ़े तीन लाख को लगा टीका। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update: प्रदेश से कोरोना  के तीन नए मरीज मिले हैं। इनमें दो मरीज पटना से, जबकि एक कटिहार से मिला है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में शुक्रवार को 3.40 लाख लोगों को रात साढ़े आठ बजे तक कोविड के टीके (Covid Vaccination) लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार से शुक्रवार के बीच प्रदेश में 1,45,863 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ। जिसमें तीन रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। विभाग के अनुसार राज्य में अब कोरोना के सक्रिय किस 29 (Active Cases 29) रह गए हैं। 

राज्‍य के 9844 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण 

इधर कोविन पोर्टल पर रात साढ़े आठ बजे तक अपलोड जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 9,844 केंद्रों पर 3,40,287 लोगों का टीकाकरण किया गया। अकेले पटना जिले में 35,548 लोगों ने सेंटर पर आकर अपना टीकाकरण कराया। बता दें कि राज्य में 16 जनवरी से 22 अक्टूबर के बीच 6,42,77,163 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। कोविन पोर्टल के अनुसार 4,83,79,711 लोगों को अब तक वैक्सीन की एक और 1,58,97,452 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है। 

100 करोड़ टीकाकरण से आत्मनिर्भर बना भारत : रविशंकर

पटना साहिब के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश जागता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा जगाने वाला होना चाहिए। कोरोना के खात्मे के लिए 100 करोड़ डोज लेकर देशवासियों ने अपनी सुरक्षा के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाया है। कोरोना मामले में आज भारत निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। कोरोना हारेगा और हम जीतेंगे। गुड़ की मंडी स्थित फतह नारायण सिंह हाई स्कूल परिसर में आयोजित कोरोना योद्धा समारोह में वो बोल रहे थे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी टीकाकरण अभियान दुनिया का सबसे बड़ा अभियान हैं। जिसमें भारत सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों, डाक्टरों, नर्सों के साथ हर एक स्वास्थ्य कर्मियों का इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान है।  

chat bot
आपका साथी