Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले घटकर तीन हजार से कम हुए, देखें ताजा आंकड़े

Bihar Covid-19 Cases Update 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत भी हुई है। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में राज्‍य में एक दिन में 15 हजार से भी अधिक नए केस मिलने लगे थे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:21 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले घटकर तीन हजार से कम हुए, देखें ताजा आंकड़े
बिहार में तेजी से घट रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update News: बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण अब काफी हद तक कंट्रोल में आता दिख रहा है। मंगलवार के राज्‍य में केवल 268 नए संक्रमित मिले थे। पटना जिले से 24 घंटे में सबसे ज्यादा पाजिटिव केस सामने आए हैं। सोमवार को पटना से 27 संक्रमित मिले थे वहीं मंगलवार को 55 संक्रमित मिले। अब राज्य में एक्टिव मामले 2810 रह गए हैं। विगत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत भी हुई है। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में राज्‍य में एक दिन में 15 हजार से भी अधिक नए केस मिलने लगे थे। अकेले पटना जिले में तीन हजार से अधिक नए केस मिल रहे थे। राज्‍य में कुल मरीजों की संख्‍या एक लाख के पार चली गई थी।

रिकवरी रेट 98.28 फीसद

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि सूबे में संक्रमण दर 0.25 फीसद हो गई है। वहीं स्वस्थ दर बढ़कर 98.28 फीसद हो गई है।

1.06 लाख टेस्ट किए गए

बिहार सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जानकारी दी कि सोमवार-मंगलवार के बीच प्रदेश में 106644 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 0.25 फीसद नतीजे पाजिटिव आए। पटना से 55 तो सूबे से मिले 268 पाजिटिव गंभीर संक्रमण से और छह की हुई मौत संक्रमण दर 0.25 तो स्वस्थ दर 98.28 फीसद

468 ने कोरोना को दी शिकस्त

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के दौरान 468 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या इसके साथ ही बढ़कर 7.07 लाख हो गई है।

आठ जिलों से दो अंक में मिले संक्रमित

पटना के साथ कुल आठ जिलों से दो अंक में संक्रमित मिले हैं। पटना में 55 नए मामलों के साथ भागलपुर से 10, पूर्वी चंपारण से 12, कटिहार से 10, पूर्णिया से 12, सहरसा से 18, सारण से 25 और वैशाली से 14 नए मामले मिले हैं। पांच जिलों से आज एक भी पाजिटिव केस नहीं मिले।

chat bot
आपका साथी