Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्‍या 40 फीसद तक घटी, अब रोज सवा लाख टेस्‍ट

Bihar CoronaVirus Update News कोरोना संक्रमण को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह से एक्टिव केस के आंकड़े भी कम हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि 24 घंटे में 11216 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:30 AM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्‍या 40 फीसद तक घटी, अब रोज सवा लाख टेस्‍ट
बिहार में तेजी से घट रही कोरोना के मरीजों की संख्‍या। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update News: बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। दूसरी ओर कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विगत 24 घंटे में 11216 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित किया तो वहीं 5920 नए संक्रमित भी मिले। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 70 हजार से नीचे आ गई है, लेकिन कोरोना से जान जाने का सिलसिला लगातार जारी है। 24 घंटे में इस विश्वव्यापी महामारी ने सूबे के 96 लोगों की जान ले ली। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 125342 टेस्ट किए गए।

लगातार घट रहे संक्रमण के मामले, नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा

प्रदेश में विगत पांच दिनों से संक्रमण के नए मामले तेजी से घटने शुरू हुए हैं। इससे पहले रविवार को 6894, शनिवार को 7336, शुक्रवार को 7494 और गुरुवार को 7752 संक्रमित मिले थे। ये आंकड़े बताते हैं कि संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है, लेकिन दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में कोई कमी आती नहीं दिख रही। सोमवार को विभाग ने 96 लोगों के मौत की पुष्टि की। इसके पूर्व रविवार को 89 लोगों की जान गई थी, जबकि शनिवार को 73 की जान कोरोना संक्रमण से गई थी। बता दें कि 15 महीने में कोरोना ने 3926 लोगों की जान ली है।

बिहार में 70 हजार से भी कम हो गए एक्टिव केस बढ़ाई जा रही जांच, 24 घंटे में 1.25 लाख से ज्यादा टेस्ट

पटना से अब भी मिल रहे हजार से ज्यादा पाजिटिव

अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण के नए केस लगातार कम हो रहे हैं, हालांकि पटना में अब भी रोज हजार से ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे हैं। सोमवार को पटना से 1189 संक्रमित मिले। इसके पूर्व रविवार को यहां से 1103, शनिवार को 1202 संक्रमित मिले थे।

यह भी पढ़ें-  Bihar के सभी जिलों में लागू होगा Rohtas Model, कोरोना मरीजों के भोजन की ऐसे होगी व्‍यवस्‍था

एक्टिव केस में आई गिरावट, रह गए 79 हजार से कम

कोरोना संक्रमण को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह से एक्टिव केस के आंकड़े भी कम हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि 24 घंटे में 11216 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 69697 रह गए हैं, जो कि रविवार को 75089 थे।

chat bot
आपका साथी