Bihar CoronaVirus Update: बिहार में हजार से भी कम नए संक्रमित, यहां देखें मरीजों और टीकाकरण का ताजा आंकड़ा

Bihar Covid-19 Cases Update News बिहार में कोरोना के मामले अब खत्‍म होने लगे हैं। रविवार को राज्‍य के 15 जिलों में 10 से भी कम नए मरीज मिले। यहां आप कोरोना के मरीजों और टीकाकरण का ताजा आंकड़ा हासिल कर सकेंगे।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 10:59 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार में हजार से भी कम नए संक्रमित, यहां देखें मरीजों और टीकाकरण का ताजा आंकड़ा
बिहार में थमने लगी है कोरोना संक्रमण की रफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Update News: बिहार में कोरोना के नए मामले तेजी से घट रहे हैं। रविवार को 920 पाजिटिव मिले। 38 में 15 जिलों ऐसे भी हैं, जहां से शनिवार से रविवार के बीच 10 से कम नए संक्रमित मिले हैं। अब कोरोना संक्रमण दर 0.88 फीसद हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार के बीच 1,08,933 टेस्ट किए गए। एक मई को सूबे से 13,534 तो पटना जिले से 2,748 संक्रमित मिले थे, मगर 37 दिन बाद पटना से मिले नए संक्रमितों का आंकड़ा सौ के नीचे पहुंच गया है। रविवार पटना से 87 पाजिटिव मिले हैं।

15 जिले में 10 से कम हुई नए संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि 15 जिले ऐसे भी हैं, जहां 24 घंटे के दौरान 10 से कम संक्रमित मिले। शेखपुरा और जहानाबाद से एक-एक संक्रमित मिले हैं। अरवल से आठ, औरंगाबाद से नौ, बांका से चार, भोजपुर से नौ, बक्सर से सात, जमुई से आठ, कैमूर से सात, खगडिय़ा से छह, नवादा से नौ, रोहतास से पांच, शिवहर से आठ, सीतामढ़ी से सात और पूर्वी चंपारण से सात संक्रमित मिले।

राज्य में 15 जिले ऐसे, जहां से मिले 10 से कम पाजिटिव प्रदेश से रविवार को मिले 920 नए पाजिटिव टेस्ट 1.08 लाख हुए, संक्रमण दर 0.88 फीसद

वैक्सीनेशन का आंकड़ा राज्य में 1.11 करोड़ के पार

सूबे में कोविड से बचाव का टीका लेने वालों की संख्या 1.11 करोड़ के पार हो गई है। 16 जनवरी से छह जून के बीच 90.83 लाख लोगों को पहला टीका और 20.36 लाख को दोनों टीके दिए जा चुके हैं। रविवार को टीकाकरण अभियान के दौरान 64,692 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें 62816 को पहला टीका जबकि 1876 को दूसरा टीका दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रविवार को 18-45 उम्र वालों को 39,064 टीके दिए गए। इसके साथ ही राज्य में 18 प्लस वालों के टीकाकरण का आंकड़ा 19.80 लाख के पार हो गया है।

18 प्लस वालों के अलावा रविवार को ही केंद्रों पर 45-59 उम्र वाले 18,278 और 60 से अधिक उम्र वाले 4,445 लोगों को पहला टीका दिया गया। इनके साथ ही 1029 टीके फ्रंटलाइन वर्कर को दिए गए। फ्रंटलाइन वर्कर का यह पहला टीका था। पहला टीका लेने वालों के अलावा 1876 लोगों को दूसरा टीका दिया गया। इनमें से 975 टीके 45-59 उम्र वालों को, 622 टीके 60 से अधिक उम्र वालों को और 279 टीके फ्रंटलाइन वर्कर को दिए गए।

chat bot
आपका साथी