Bihar CoronaVirus: बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अंत की ओर, केवल इन जिलों में ही मिले मरीज

Bihar Covid-19 Cases Update News स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सूबे के 10 जिले ऐसे हैं जहां नए मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 10 से कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से और 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:57 PM (IST)
Bihar CoronaVirus: बिहार में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अंत की ओर, केवल इन जिलों में ही मिले मरीज
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Covid-19 Cases Update News: बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से कम होने लगे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने राज्य से 324 तो पटना जिले से 27 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि की। मंगलवार के आंकड़े जारी होते ही हम इसकी जानकारी अपडेट करेंगे। रविवार से सोमवार के बीच 1.06 लाख टेस्ट किए गए। राज्य में कोरोना की संक्रमण दर अब घटकर 0.30 फीसद रह गई है। बांका, कैमूर, शिवहर प. चंपारण ऐसे जिले हैं जहां से सोमवार को कोरोना का एक भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ। यहां आपको राज्‍य में कोरोना संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट हासिल हो सकेंगे।

24 जिलों में 10 से कम मिले संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सूबे के 10 जिले ऐसे हैं जहां नए मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 10 से कम हो गई है। अरवल, गोपालगंज, सहरसा से आज एक-एक संक्रमित मिले हैं। जबकि औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद से दो-दो संक्रमित मिले। शेष जिलों में तीन से नौ के बीच नए संक्रमित मिले हैं।

10 जिले ऐसे जहां दो अंक में पाजिटिव

विभाग के अनुसार पटना समेत 10 जिले ऐसे हैं जहां अब दो अंक में संक्रमित मिल रहे हैं। पटना से 27 के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर से सर्वाधिक 52 पाजिटिव मिले हैं। जबकि दरभंगा से 12, मधेपुरा से 13, पूर्णिया से 11, सारण से 30, शेखपुरा से 11 सिवान से 17 और वैशाली से 18 पाजिटिव मिले।

संक्रमण से गई और 13 लोगों की जान

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से और 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है। सूबे में अब तक 9505 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है।

851 ने दी कोरोना को शिकस्त

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि वर्तमान में सूबे से जितने नए कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं उससे दोगुनी रफ्तार में संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं। 24 घंटे में 851 लोगों ने कोरोना को मात दी। कोरोना स्वस्थ दर 98.01 फीसद हो गई है।

कुछ प्रमुख तथ्‍य पूरे बिहार से 324 तो पटना से मिले 27 संक्रमित संक्रमण दर 0.30 तो स्वस्थ दर 98.1 फीसद हुई पांच हजार से कम रह गए कोविड एक्टिव केस कोविड पाजिटिव रहे और 13 लोगों की हुई मौत

chat bot
आपका साथी