Bihar CoronaVirus Update: बिहार की राजधानी पटना से अधिक सुपौल में मिले कोरोना मरीज, देखें ताजा आंकड़े

Bihar Covid-19 Cases Update News विभाग ने दावा किया कि सोमवार से मंगलवार के बीच 103046 टेस्ट किए गए हैं। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि नए मामले तेजी से घटे हैं। राज्य में अब तक 3.07 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 09:11 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार की राजधानी पटना से अधिक सुपौल में मिले कोरोना मरीज, देखें ताजा आंकड़े
बिहार में लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Update News: बिहार में लॉकडाउन कितना जरूरी था, इसे समझना है तो आपको आज का और तब का आंकड़ा भी जानना होगा, जब लॉकडाउन नहीं था। पूरे राज्‍य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के केवल 711 नए संक्रमित मिले हैं। शिवहर ऐसा जिला है, जहां से आज एक भी संक्रमित नहीं मिले। पिछले 24 घंटे में सूबे में एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 0.68 फीसद हो गई है, जबकि एक्टिव केस घटकर 7897 रह गए हैं। लॉकडाउन से पहले केवल पटना में तीन हजार से अधिक और बिहार में 15 हजार तक नए मरीज रोज मिलने लगे थे।

1010 ने दी कोरोना को शिकस्त

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार-मंगलवार के बीच 1010 संक्रमितों ने कोरोना को शिकस्त दी है। विगत डेढ़ वर्ष के दौरान 7,01,234 लोग कोरोना को पराजित करने में सफल रहे हैं। सूबे में स्वस्थ दर 98.13 फीसद हो गई है।

24 घंटे में एक लाख से ज्यादा टेस्ट

विभाग ने दावा किया कि सोमवार से मंगलवार के बीच 1,03,046 टेस्ट किए गए हैं। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि नए मामले तेजी से घटे हैं। राज्य में अब तक 3.07 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

संक्रमण ने ली और 34 की जान

विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित रहे 34 लोगों की जान गई है। कोरोना महामारी से सूबे में अब तक 5458 लोगों की जान जा चुकी है।

शिवहर से नहीं मिला एक भी संक्रमित, सूबे से 711 मिले एक्टिव केस घटकर हुए 7879, संक्रमण से 34 मौत बीते 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा टेस्ट का दावा पटना जिले से मिले 65 तो सुपौल से 88 नए केस

पटना से ज्यादा सुपौल से मिले नए केस

पटना जिले से मंगलवार को केवल 65 नए संक्रमित मिले। जबकि वहीं सुपौल से इस दौरान 66 नए केस मिले। सबसे कम नए पॉजिटिव 10 जिलों से मिले। इनमें अरवल तीन, बांका से दो, भागलपुर से नौ, भोजपुर से नौ, बक्सर से 6, जहानाबाद से दो, खगडिय़ा से सात, लखीसराय से छह, शेखपुरा से चार, प. चंपारण से 8 केस हैं।

chat bot
आपका साथी