Bihar Coronavirus News: पटना में अचानक बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित, बिहार के 32 जिलों में राहत

Bihar Coronavirus Update News पटना में अचानक कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़े हैं। शुक्रवार को पटना के अलावा कटिहार खगडिय़ा मधुबनी पूर्णिया और समस्तीपुर से भी एक-एक कोविड संक्रमित मिले हैं। पटना में एक बार फिर से संक्रमण बढ़ता दिख रहा है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 07:50 AM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 07:50 AM (IST)
Bihar Coronavirus News: पटना में अचानक बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित, बिहार के 32 जिलों में राहत
पटना में लंबे अरसे के बाद अचानक मिले सात नए कोविड संक्रमित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update News: पटना में अचानक कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़े हैं। शुक्रवार को पटना जिले से सात समेत प्रदेश से कोरोना के 12 नए संक्रमित मिले।  स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना के अलावा कटिहार, खगडिय़ा, मधुबनी, पूर्णिया और समस्तीपुर से भी एक-एक कोविड संक्रमित मिले हैं। 32 जिलों से आज एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई हैं। इसके पहले भी आठ सितंबर को पटना से सात संक्रमित मिले थे। इसके पहले तक पटना से एक-दो संक्रमित ही अमूमन रोज मिल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में कोविड के कुल 163429 टेस्ट किए गए जिसमें 12 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गईं। इस अवधि में 10 पूर्व से संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस 73 रह गए हैं।

4.22 लाख को लगे कोविड के टीके

बिहार में कोविड टीकाकरण का महाभियान पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को 4.22 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण एक दिन में किया गया। कोविन पोर्टल से रात नौ बजे तक अपलोड़ आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में टीकाकरण के लिए 3439 केंद्र सक्रिय किए गए थे। पोर्टल से मिली आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर रात नौ बजे के बीच पटना जिले में 26217 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था।

अब तक चार करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण

पटना के अलावा रात नौ बजे तक मुजफ्फरपुर में 12667, गया में 10601, सिवान में 33649, भागलपुर में 6677 और पूर्णिया में 7581 लोगों को कोविड के टीके दिए जा चुके थे। प्रदेश में 16 जनवरी से 10 सितंबर के बीच 43549166 लोगों को कोविड के टीके दिए गए हैं। इनमें 36012803 को पहली, जबकि 7536363 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। सरकार ने दिसंबर तक छह करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।

chat bot
आपका साथी